Rajasthan Crime: राजस्थान के धौलपुर में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई.यहां महिला थाने में दुष्कर्म का वारदात दर्ज की गई है, जिसमें भाभी ने अपने ही देवर पर रेप का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई.
इस मामले को लेकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और पीड़िता का मेडिकल करवाया गया, जिसके बाद जांच शुरू की गई. पुलिस ने इस मामले को लेकर बताया कि सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने शिकायत थाने में दर्ज करवाई.
इस दौरान उसने बताया कि दोपहर के वक्त वह घर पर अकेली थी. उसको अकेला देखकर उसका देवर कमरे घुस गया. फिर उससे रेप की वारदात को अंजाम दिया.
वहीं, महिला चीखी तो घर के दूसरे लोग भी मौके पर आ गए, जिनको देखकर आरोपी भाग गया. इसके बाद पति के घर पहुंचने पर महिला ने सारी बात बताई, जिसके बाद थाने में मामला दर्ज करवाया गया.
फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर रेप की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, पीड़िता का मेडिकल करवाने के बाद फरार देवर की तलाश शुरू कर दी गई है और मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है.
वहीं, अजमेर के वैशाली नगर स्थित सैमसंग शोरूम को देर रात्रि को चोरों ने निशाना बनाते हुए करोड़ों के मोबाइल चोरी कर चंपत हो गए. चोर शोरूम में लगे डीवीआर को भी तोड़ कर ले गए.
घटना शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें तीन अज्ञात चोर दिखाई दिए. मामले की सूचना क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
जानकारी के अनुसार, यह पूरा घटनाक्रम देर रात्रि डेट से 2:00 बजे के बीच का है. अज्ञात चोर शोरूम में घुसकर वहां रखे करोड़ों रुपये के मोबाइल थैली के बैग में भरकर रफू चक्कर हो जाते हैं. यह घटना बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें देखा जा रहा है कि तीन चोर बड़ी-बड़ी थालिया उठाकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हैं और FSL टीम को भी मौके पर बुलाया है. मामले की जानकारी सुबह 11:30 बजे मिली. कितने मोबाइल और क्या सामान लेकर गए हैं. यह पीड़ित के द्वारा अभी जानकारी नहीं दी गई है. एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाकर मौका मुआयना करवाया गया है. मामले में थाना प्रभारी के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः
घर में अकेला देख भाई ने नाबालिग बहन से की हैवानियत, एक नहीं कई बार
आखिरकार राजस्थान बीजेपी ने ली सुध, किरोड़ी का इस्तीफा क्या होगा मंजूर!
पुराना वीडियो नई तारीख के साथ शेयर कर बुरा फंसा एलविश यादव, जयपुर पुलिस कर सकती है FIR
Jaipur News: दहेज देख तिलमिलाया अफसर दूल्हा, कह दी ये बड़ी बात
Rajasthan News: बदल जाएगा राजस्थान पंचायतों का नक्शा, पुनर्गठन को लेकर सर्कुलर जारी