Rajasthan News: धौलपुर जिले के राजाखेड़ा शहर में मंगलवार को कांग्रेस के मीडिया सेल के जिला प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह राजपूत पर करीब आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडों से जानलेवा हमला किया था. गंभीर अवस्था में परिजन उपचार कराने नजदीकी शहर उत्तर प्रदेश के आगरा ले गए थे. बुधवार को कांग्रेसी नेता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. परिजन डेड बॉडी को लेकर राजाखेड़ा पहुंच गए हैं. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में ले लिया है. घटना से कांग्रेसियों में रोष देखा जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए एक्स पर पोस्ट किया है.
जानकारी के मुताबिक, युवा कांग्रेस नेता व कांग्रेस मीडिया सेल के जिला प्रवक्ता पदाधिकारी भूपेंद्र सिंह पर मंगलवार दिनदहाड़े राजाखेड़ा पंचायत समिति के पास कुछ हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया और भूपेंद्र को मृत अवस्था में समझ कर हमलावर मौके से भाग निकले. गंभीर हालत होने पर राजाखेड़ा से हायर सेंटर रेफर कर दिया था. आगरा के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को भूपेंद्र ने दम तोड़ दिया. भूपेंद्र की मौत हो जाने से राजाखेड़ा कस्बे में सनसनी फैल गई. सबसे ज्यादा आक्रोश कांग्रेसियों में देखा जा रहा है. परिजन आगरा से डेड बॉडी को लेकर राजाखेड़ा पहुंच गए. राजाखेड़ा थाना पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड द्वारा परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कराया. शव परिजनों को सौंपा.
थाना प्रभारी रामकिशन ने बताया परिजनों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर कानूनी धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.
पुरानी अदावत का बताया जा रहा मामला
सूत्रों से मिली जानकारी में मृतक भूपेंद्र सिंह राजपूत एवं हमलावरों के मध्य पुरानी रंजिश चली आ रही है. पुरानी अदावत को लेकर आरोपियों ने भूपेंद्र पर हमले की साजिश रची थी. राजाखेड़ा पंचायत समिति के पास सुनियोजित तरीके से आरोपियों ने लामबंद होकर हमला किया है, जिस हमले में कांग्रेस के युवा नेता की मौत हुई है.
अशोक गहलोत एवं गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के युवा नेता भूपेंद्र सिंह राजपूत की हत्या होने के बाद जिले से लेकर प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं में आक्रोश देखा जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए भजनलाल सरकार पर तीखा हमला किया है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे कांग्रेस परिवार के साथी, युवा नेता श्री भूपेंद्र सिंह राजपूत पर हमला किया गया और उनकी नृशंस हत्या कर दी गई. पूरे प्रदेश में मारपीट गुंडागर्दी और हत्या अब आम बात हो चुकी है और प्रदेशवासी रोजाना बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था को लेकर असंतुष्ट हैं. पुलिस को दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए. भूपेंद्र जी के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर उन्हें यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.
ये भी पढ़ें- जूली के आरोप पर राठौड़ का करारा जवाब, बोले- संघ की शाखा में आकर संस्कार लें...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!