Dholpur News: खेत में युवक को पटक कर बेरहमी की मारपीट, पुरानी रंजिश का बताया जा रहा मामला, मारपीट के तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पीड़ित ने बाड़ी पुलिस थाने में मामला कराया दर्ज. धौलपुर के बाड़ी थाना इलाके में एक युवक के साथ करीब सात लोगों द्वारा खेत में पटक कर डंडे एवं लात घूंसों से मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट की घटना 13 फरवरी की बताई जा रही है. घटना के तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पीड़ित युवक द्वारा तीन नामजद एवं चार अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
पीड़ित युवक कल्ला पुत्र राजवीर निवासी नगला विधोरा बाबू का पुरा ने बताया कि 13 फरवरी को वह बाड़ी शहर में सैपऊ रोड स्थित चौकी की तरफ आ रहा था. रास्ते में बदमाश बंटू गुर्जर,नीटू गुर्जर एवं योगी मिल गए. तीनों आरोपी कट्टा दिखा कर बाइक पर बिठाकर नजदीकी गांव अतिराज का पूरा ले गए थे.
खेत में ले जाकर आरोपियों ने बंधक बना दिया और मारपीट शुरू कर दी. आरोपियों ने तीन से चार बदमाशों को और बुला लिया था. सभी बदमाशों ने खेत में पटक कर डंडे एवं लात घूंसों से बेरहमी से मारपीट की और प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालकर यातनाएं दी. पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने 7000 छीन लिए और घटना के संदर्भ में रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई.
मारपीट के बाद आरोपियों ने 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग रखी थी. युवक के साथ बेरहमी से मारपीट कर सभी बदमाश फरार हो गए. पीड़ित ने बताया बदमाशों के भय की वजह से अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं कराया था.
बुधवार को बदमाशों ने फिर से 10 लाख रुपए की डिमांड रखी थी. इसके बाद पीड़ित ने बाड़ी कोतवाली पुलिस थाने में बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. थाना प्रभारी अमित कुमार शर्मा ने बताया युवक काफी भयभीत था. पुलिस ने बुलाकर मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी
मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
युवक कल्ला कुशवाहा के साथ की गई मारपीट के तीन अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो के अंतर्गत आरोपियों द्वारा युवक को खेत में पटक कर डंडे एवं लात घूंसों से बेरहमी से मारपीट की जा रही है.
बंटू गुर्जर अतिराज का पुरा का रहने वाला है और वह कंचनपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ कंचनपुर, बाड़ी और जिले के कई अन्य थानों में आपराधिक मामले दर्ज है. बंटू गुर्जर हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी, फायरिंग जैसी संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है. बंटू गुर्जर का अपराध से पुराना नाता रहा है. जिले के हार्डकोर अपराधियों में शुमार है.
झगड़ा दो गुटों का
ये जो झगड़ा देखा जा रहा है वो दो गुटों के बीच का बताया जा रहा है जिसमें एक गुट बंटू गुर्जर व दूसरा गुट ओमवीर उर्फ लादेन है. बंटू गुर्जर अतिराज का उसका कंचनपुर थाने के बदमाश लादेन के साथ छत्तीस का आंकड़ा है. इन दोनों बदमाशों के बीच काफी समय से अदावत चली आ रही है.
पुलिस दे रही दबिश
थाना प्रभारी अमित कुमार शर्मा ने बताया आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. आरोपियों को पकड़ने के लिए साइबर सेल एवं तकनीकी यंत्रों की भी मदद ली जा रही है. उन्होंने बताया आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.