Deedwana News: राजस्थान के डीडवाना जिले में कुचामन शहर में गौवंश पर अमानवीयता की घटना के विरोध में आज रविवार से सर्व समाज ने कुचामन पुलिस थाने के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि गौवंश पर तेजाब डालने की गंभीर घटना के बावजूद अब तक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Accident: ओवरटेक करने के चक्कर में पलटी हाई स्पीड बस, हादसे में एक की मौत
इस घटना के खिलाफ 15 मार्च को राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई थी, लेकिन प्रशासन की निष्क्रियता के चलते आज सर्व समाज के लोग और गौ रक्षक दल के सदस्य पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. धरने की अगुवाई अंकित शर्मा और गौ रक्षक दल के सदस्यों ने की.
जिसमें सर्व समाज एकता फाउंडेशन के राष्ट्रीय सलाहकार सावर मित्तल डीडवाना भी मौजूद रहे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जय गौ माता के नारों के साथ आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो यह आंदोलन और तेज होगा.
पूरा मामला 12 मार्च 2025 की रात करीब 10 से 15 निराश्रित गौवंश पर तेजाब डाला गया, जिससे उनकी त्वचा बुरी तरह झुलस गई. यह हृदयविदारक दृश्य देख स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कुचामन में पिछले कुछ महीनों से ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन अब तक किसी पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
हर तरफ की लचर कार्यशैली को लेकर आमजन न्याय के लिए धरने प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर तीन टीमों का गठन किया गया है और सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं. दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!