trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12665876
Home >>डीडवाना 

Deedwana News: पुलिस उप महानिरीक्षक ओमप्रकाश का डीडवाना दौरा, वृत्ताधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण

Deedwana News: अजमेर रेंज के पुलिस आईजी ओमप्रकाश आज डीडवाना दौरे पर रहे. इस मौके पर उन्होंने डीडवाना के वृताधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया.

Advertisement
Deedwana News: पुलिस उप महानिरीक्षक ओमप्रकाश का डीडवाना दौरा, वृत्ताधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 01, 2025, 05:13 PM IST
Share

Deedwana News: अजमेर रेंज के पुलिस आईजी ओमप्रकाश आज डीडवाना दौरे पर रहे. इस मौके पर उन्होंने डीडवाना के वृताधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां पुलिस के जवानों ने आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी. इसके बाद उन्होंने डीडवाना सर्किल क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर कानून व्यवस्था, दर्ज प्रकरणों व परिवादों की समीक्षा की.

इस दौरान आईजी ने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को कानून की पालना हर हाल में सुनिश्चित करने की हिदायत दी. उन्होंने कानून का उल्लंघन करने और अपराध कारित करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके बाद डीआईजी ने एसपी कार्यालय में जिला सीएलजी सदस्यों ओर महिला सुरक्षा सखी सदस्यों की बैठक लेकर संवाद किया. 

इस बैठक में स्थानीय लोगों ने यातायात व्यवस्था सुधारने, बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाने, फतेहपुरी गेट पर पुलिस चौकी खोलने, महिला सुरक्षा के लिए महिला कमांडो की नियुक्ति करने, खुलेआम बिकते नशीले पदार्थों पर रोक लगाने तथा बिजय नगर जैसी घटना रोकने के लिए सतर्कता बरतने की मांग की.

इस पर डीआईजी ओमप्रकाश ने मौके पर ही स्थानीय पुलिस अधिकारियों को यातायात व्यवस्था में सुधार और रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि फतेहपुरी गेट पर पुलिस चौकी खोलने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. डीआईजी ने महिला सुरक्षा के बारे में उन्होंने कहा कि महिला अपराधों को लेकर पुलिस बेहद गम्भीर है. अजमेर रेंज में पोक्सो एक्ट के 114 मामलों में शीघ्र जांच ओर ट्रायल कर अपराधियों को सजा दिलाई गई है, जिनमें से अधिकांश अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा मिली है.

डीडवाना जिला क्षेत्र में भी महिला अपराधों में 30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है. उन्होंने कहा कि हमने लोगों की सुनवाई के लिए ऑनलाइन सुनवाई की व्यवस्था की है, ताकि उनकी समस्या तुरंत सुनी जा सके. इसके अलावा प्रत्येक थाना स्तर पर भी सुनवाई ओर तुरंत एक्शन की हिदायत दी गई है. उन्होंने बढ़ते साइबर अपराधों पर चिंता जताते हुए लोगों को साइबर अपराध से बचने के सलाह देते हुए कहा कि ऐसे अपराधों पर जागरूकता से ही लगाम लगाई जा सकती है. आईजी ने कहा कि साइबर क्राइम से निपटने के लिए पुलिस को भी अपडेट किया जा रहा है, साथ ही सभी जिलों ओर थानों के अधिकारियों को साइबर क्राइम से निपटने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Read More
{}{}