Rajasthan News: डीडवाना शहर के कुंजड़ पाड़ा क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट कर उस पर एसिड डालने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक की मां जब बीच बचाव करने आई, तो आरोपी ने महिला के साथ भी मारपीट कर उस पर भी एसिड डाल दिया. तेजाब के कारण दोनों मां-बेटा जगह-जगह से झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए बांगड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है.
एसिड में घायल युवक इरफान ने बताया कि वह अपनी गाड़ी से अपने घर की तरफ जा रहा था, तभी महेश सोनी नामक एक व्यक्ति की दुकान के पास उसकी गाड़ी रुक गई, जिस पर महेश सोनी उससे अनावश्यक विवाद करने लगा और गालियां निकालने लगा. इसी बीच कहासुनी बढ़ने पर महेश ने इरफान के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच जब उसकी मां सलमा बानो ने वहां पहुंचकर बीच बचाव करने की कोशिश की, तो महेश ने सरिए से उसकी मां के सिर पर वार कर घायल कर दिया. इसी दौरान महेश अचानक तेजाब ले आया और दोनों मां बेटे पर तेजाब छिड़क दिया. इससे दोनों बुरी तरह झुलस गए.
घटना की सूचना मिलते ही थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी प्राप्त की. थानाधिकारी ने बताया कि दोनों मां बेटे पर तेजाब के छींटे गिरने से वे झुलसे हैं, लेकिन दोनों की स्थिति सामान्य है. उन्होंने बताया जा महेश सोनी की दुकान पर पीड़ित इरफान और महेश के बीच मामूली कहासुनी के बाद झगड़ा हुआ था, जिसके कारण यह घटना हुई है. फिलहाल, मां बेटे को उपचार हेतु अस्पताल लाया गया है. साथ ही आरोपी महेश सोनी उस को डिटेन कर लिया है.
ये भी पढ़ें- विपक्ष के आरोपों पर सीएम भजनलाल का करारा जवाब, बोले- जनता सब जानती है...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!