trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12682129
Home >>Dungarpur

Dungarpur News: ढूंढोत्सव कार्यक्रम के बाद बवाल, परिवार के 6 सदस्यों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, गंभीर घायल...

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मांडवा ख़ापरडा गांव में ढूंढोत्सव कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे क्रूज़र जीप सवार एक ही परिवार के लोगो पर बदमाशो ने पथराव और धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में क्रूज़र सवार 6 लोग घायल हो गए.
 

Advertisement
Dungarpur News: ढूंढोत्सव कार्यक्रम के बाद बवाल, परिवार के 6 सदस्यों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, गंभीर घायल...
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 16, 2025, 07:45 AM IST
Share

Dungarpur News:  मामले के अनुसार उदयपुर जिले के टीडी गांव निवासी सुरेश, भगवाना, मोहनहुरजी, भगवाना हुराजी, सवा हुरजू, बाबूलाल सवा जी, सभी क्रूज़र गाड़ी से डूंगरपुर जिले के मांडवा ख़ापरडा निवासी बंशीलाल घर ढूंढोत्सव कार्यक्रम में आए थे. कार्यक्रम में खाना खाने के दौरान विवाद हो गया. जिसके बाद विवाद लोगों द्वारा शांत करवाया गया. 

 

 

वहीं उसके बाद सभी परिजन क्रूज़र जीप में सवार होकर वापस लौट रहे थे . इस दौरान मांडवा से तकरीबन एक किलोमीटर दूर महुडी गांव के निकट झाड़ियों में छिपे बदमाशों ने क्रूज़र पर पथराव कर दिया जिसके बाद गाड़ी के रुकने पर बदमाशों ने परिजनों पर पत्थरों तथा हथियारों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. हमले में क्रूज़र सवार लोग घायल हो गए जिसमें 6 लोगों को ज्यादा चोट आई. हमलावरों के फरार होने के बाद सभी उसी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचे जहा घायलों का इलाज जारी है. वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

 

 

 

 

 

 

ये भी पढ़ें
Bharatpur Rape Case: 15 साल की बच्ची के साथ पड़ोस के दो लड़कों ने पहले की हैवानियत और फिर गला घोंटकर कर दी हत्या, कीर्तन में गया था परिवार

Jaipur Schoolgirl Suicide: स्कूल से बस्ता टांग कर घर लौटी 5वीं कक्षा की छात्रा ने पहले छोटे भाई को कमरे में किया बंद और फिर फंदे से लटककर दे दी जान...

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के 11 जिलों में आतंक मचाएगी आंधी-तूफान, भारी बारिश के साथ आसमान से गिरेंगे ताबड़तोड़ ओले, IMD ने जारी किया अलर्ट

 

 

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}