Dungarpur News: मामले के अनुसार उदयपुर जिले के टीडी गांव निवासी सुरेश, भगवाना, मोहनहुरजी, भगवाना हुराजी, सवा हुरजू, बाबूलाल सवा जी, सभी क्रूज़र गाड़ी से डूंगरपुर जिले के मांडवा ख़ापरडा निवासी बंशीलाल घर ढूंढोत्सव कार्यक्रम में आए थे. कार्यक्रम में खाना खाने के दौरान विवाद हो गया. जिसके बाद विवाद लोगों द्वारा शांत करवाया गया.
वहीं उसके बाद सभी परिजन क्रूज़र जीप में सवार होकर वापस लौट रहे थे . इस दौरान मांडवा से तकरीबन एक किलोमीटर दूर महुडी गांव के निकट झाड़ियों में छिपे बदमाशों ने क्रूज़र पर पथराव कर दिया जिसके बाद गाड़ी के रुकने पर बदमाशों ने परिजनों पर पत्थरों तथा हथियारों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. हमले में क्रूज़र सवार लोग घायल हो गए जिसमें 6 लोगों को ज्यादा चोट आई. हमलावरों के फरार होने के बाद सभी उसी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचे जहा घायलों का इलाज जारी है. वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!