trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12450146
Home >>Dungarpur

Dungurpur News: डूंगरपुर में सीईटी परीक्षा का दूसरा दिन, महिलाओं के जेवर से लेकर दुप्पटे उतरवाए, कैंची से काटी गई टी-शर्ट की फुल आस्तीन

डूंगरपुर जिले में सीईटी परीक्षा का दूसरा दिन शनिवार को है. जिले के 29 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षार्थियों की एंट्री 2 घंटे पहले शुरू हुई और उन्हें कड़ी जांच से गुजरना पड़ा.

Advertisement
Dungurpur News: डूंगरपुर में सीईटी परीक्षा का दूसरा दिन, महिलाओं के जेवर से लेकर दुप्पटे उतरवाए, कैंची से काटी गई टी-शर्ट की फुल आस्तीन
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Sep 28, 2024, 11:21 AM IST
Share
CET Exam News: डूंगरपुर जिले में सीईटी परीक्षा का दूसरा दिन शनिवार को है. जिले के 29 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षार्थियों की एंट्री 2 घंटे पहले शुरू हुई और उन्हें कड़ी जांच से गुजरना पड़ा. महिला परीक्षार्थियों को अपने जेवर, दुपट्टे और फुल आस्तीन वाले कपड़े उतारने या बदलने पड़े, जिससे उन्हें परेशानी हुई. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

सीईटी परीक्षा का दूसरा दिन शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किया गया. परीक्षार्थी सुबह 6 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए. जिले के सभी 29 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 7 बजे से एंट्री शुरू हुई. पुलिसकर्मी और वीक्षकों ने गेट पर एडमिशन कार्ड की जांच के साथ-साथ परीक्षार्थियों की तलाशी ली. मोबाइल, घड़ी, बेल्ट, कड़ा या किसी तरह के जेवर पहनकर आने पर प्रतिबंध था, जिसके लिए परीक्षार्थियों को पहले ही चेतावनी दी गई थी. इस व्यवस्था से परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और अनुशासन बना रहा.
 

 
महिला परीक्षार्थियों को सुरक्षा कारणों से अपने दुपट्टे, मंगलसूत्र, नाक के झुमके, कान के झुमके, हाथों के कंगन और पैरों की पायल उतारने पड़े. इसके अलावा, फुल आस्तीन वाले शर्ट और कुर्ती की बाहें काटनी पड़ीं या बदलने के लिए कहा गया. विद्यानिकेतन स्कूल में एक युवक ने शर्ट बदलने के लिए सड़क पर खड़े होकर अपने दोस्त का टी-शर्ट पहना और फिर परीक्षा केंद्र में गया.

 
परीक्षा केंद्र के गेट 8 बजे बंद हो गए और एंट्री बंद कर दी गई. पहली पारी का पेपर 9 बजे से शुरू हुआ और दोपहर 12 बजे समाप्त हुआ. दूसरी पारी का पेपर दोपहर 1 बजे से एंट्री शुरू होने के बाद 3 बजे से शुरू होगा. दोपहर 2 बजे एंट्री गेट बंद कर दिए जाएंगे.
 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Read More
{}{}