trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12686263
Home >>Dungarpur

Dungarpur News: रेल पटरियों पर मिला युवक का कटा शव, घर से बिना बताएं गया था निकल

डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में पतलई गांव के पास ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई. युवक कल मंगलवार को बिना बताए घर से निकल गया था. उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं लगा.

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Akhilesh Sharma|Updated: Mar 19, 2025, 03:37 PM IST
Share

Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में पतलई गांव के पास ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई. युवक कल मंगलवार को बिना बताए घर से निकल गया था. डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. 

 
सदर थाना एएसआई अरविंद कुमार ने बताया कि गौतमलाल पुत्र जीवा मौलविया निवासी रेलड़ा फला माथुगामडा खास ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसमें बताया मंगलवार दोपहर के समय उसका बेटा नरेश बिना बताएं घर से निकल गया था. उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं लगा.

इसके बाद पतलई के पास रेल पटरियों पर उसका शव कटा हुआ मिला. उदयपुर से असारवा के बीच चलने वाली ट्रेन से युवक की मौत हो गई है. ट्रेन की टक्कर से शव के टुकड़े हो गए थे. 

घटना के बाद जीआरपी पुलिस ओर सदर थाना पुलिस ने शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. पिता गोतमलाल ने बेटे नरेश की मानसिक हालत ठीक नहीं होने की बात कही है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.  

इधर, डूंगरपुर जिले की धंबोला थाना पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी गुजरात राज्य से सटे राजस्थान के मांडली सरकारी शराब के ठेके पर सेल्समैन था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. 

धंबोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि 2 अप्रैल को लोकसभा चुनावों के दौरान अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस ने गुजरात बॉर्डर से सटे मांडली बॉर्डर पर नाकाबंदी कर एक इनोवा कार पकड़ी. कार से अवैध शराब बरामद की थी. 

पुलिस ने शराब तस्करी करते अल्ताफ पुत्र याकूब हुसैन दीवान निवासी मदा मोहल्ला सरसिया तालाब रोड, वडोदरा गुजरात को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने शराब को मांडली सरकारी शराब की दुकान के सेल्समैन के जरिए तस्करी करने की बात बताई थी. 

इसके बाद से पुलिस आरोपी को तलाश कर रही थी. पुलिस ने आरोपी मुकेश पुत्र रत्ना डामोर निवासी रामसोर बड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है. 

Read More
{}{}