Dungarpur News: डूंगरपुर जिला आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ की विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में संघ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कार्मिक घोषित करने व घोषित नहीं करने तक न्यूनतम वेतन 18 हजार किये जाने की मांग की है.
भारतीय मजदुर संघ की जिला संरक्षक लक्ष्मी जैन के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका ओर आशा सहयोगिनी आज कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुई. इस दौरान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका ओर आशा सहयोगिनियो ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर धरना देकर प्रदर्शन किया.
इस मौके पर भारतीय मजदुर संघ की जिला संरक्षक लक्ष्मी जैन ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2018 के बाद कार्यकर्ता, सहायिका ओर आशा सहयोगिनियो के मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. जबकि महंगाई बढ़ती जा रही है. कम मानदेय में उन्हें अपना घर चलाना भी मुशिकल हो रहा है.
कई बार उन्होंने मानदेय बढाने की मांग की है, लेकिन सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है . धरना-प्रदर्शन के बाद आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ ने जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा. ज्ञापन में संघ ने आंगनबाड़ी कार्मिकों को सरकारी कार्मिक घोषित करने की मांग रखी. वहीं जब तक सरकारी कार्मिक घोषित नहीं किया जाता है, तब तक न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपए करने और आंगनबाड़ी कार्मिकों की सेवानिवृत्ति पर एक मुश्त 5 लाख रूपये की राशि देने की मांग की है.