trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12660519
Home >>Dungarpur

Dungarpur News: भ्रष्टाचार, भेदभाव और बदहाल कानून व्यवस्था पर कांग्रेस का वार

Dungarpur News: कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शंकर यादव ने भाजपा सरकार पर पक्षपाती बजट पेश करने का आरोप लगाया. कहा, भाजपा विधायकों के क्षेत्रों को 80% बजट दिया गया, जबकि कांग्रेस शासित क्षेत्र उपेक्षित रहे. कानून-व्यवस्था बिगड़ने, जल जीवन मिशन की धीमी गति और भ्रष्टाचार पर भी सरकार को घेरा.

Advertisement
Dungarpur News
Dungarpur News
Akhilesh Sharma|Updated: Feb 25, 2025, 06:19 PM IST
Share

Rajasthan News: कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. शंकर यादव ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार के बजट पर तीखा हमला बोलते हुए इसे पूरी तरह से राजनीतिक करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने सिर्फ भाजपा विधायकों के क्षेत्रों का ध्यान रखा है, जबकि कांग्रेस शासित क्षेत्रों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है.

डूंगरपुर सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ. यादव ने कहा कि डूंगरपुर जिले में सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र, जहां भाजपा विधायक हैं, वहां 80 प्रतिशत बजट आवंटित किया गया है. इसके विपरीत, चौरासी, डूंगरपुर और आसपुर विधानसभा क्षेत्रों को पूरी तरह से उपेक्षित रखा गया है. उन्होंने दावा किया कि पिछली सरकार में की गई कई घोषणाएं अब तक अधूरी हैं और वर्तमान बजट में भी असमानता साफ नजर आ रही है.

उन्होंने स्कूटी वितरण योजना में देरी को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2022-23 की स्कूटियां आज तक नहीं बंटी हैं, जिसका दोष कांग्रेस पर मढ़ने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा, आसपुर में लंबे समय से सरकारी कॉलेज की मांग उठ रही थी, लेकिन बजट में इसका कोई जिक्र नहीं किया गया. डॉ. यादव ने जल जीवन मिशन की धीमी गति पर भी सवाल उठाए, कहा कि जिलेभर में सड़कें तो खोदी गईं, लेकिन घरों तक पानी नहीं पहुंच पाया.

डॉ. यादव ने भाजपा सरकार पर दलितों व महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है, भ्रष्टाचार और लालफीताशाही चरम पर है, और यहां तक कि मुख्यमंत्री तक को धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता की आवाज उठाती रहेगी और इस जनविरोधी नीतियों का विरोध किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Dungarpur News: पिता को अस्पताल में देखकर लौट रहा था बेटा, बोलेरो ने मारी टक्कर

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}