trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12661416
Home >>Dungarpur

Dungarpur News: महाशिवरात्रि पर डूंगरपुर शिवमय, जलाभिषेक के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

Dungarpur News: डूंगरपुर में महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों का उत्साह चरम पर है. प्रसिद्ध शिवालयों में जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए भारी भीड़ उमड़ी. हर-हर महादेव के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया. शाम को विशेष झांकी और भोई समाज की शोभायात्रा निकाली जाएगी, श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है.

Advertisement
Dungarpur News
Dungarpur News
Akhilesh Sharma|Updated: Feb 26, 2025, 11:51 AM IST
Share

Rajasthan News: डूंगरपुर जिले में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से ही जिले के प्रसिद्ध शिवालयों में भक्तों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. भगवान भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए शिव मंदिरों में जनसैलाब उमड़ पड़ा है. शहर से लेकर गांवों तक शिवभक्तों में गजब का उत्साह नजर आ रहा है.

डूंगरपुर के प्रसिद्ध देवसोमनाथ महादेव मंदिर, भुवनेश्वर शिव मंदिर, सलारेश्वर महादेव मंदिर पीठ, नया महादेव मंदिर और हजारेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भक्तगण भगवान आशुतोष का दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक कर रहे हैं. श्रद्धालु बिल्व पत्र, धतूरा, आंकड़े के फूल और अन्य पूजन सामग्री अर्पित कर शिव कृपा की कामना कर रहे हैं. मंदिरों में ‘हर-हर महादेव’ और ‘बम-बम भोले’ के जयकारों से भक्तिमय माहौल बना हुआ है.

महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर शाम को शिवालयों में विशेष श्रृंगार और झांकी सजाई जाएगी, जिससे मंदिरों की भव्यता और बढ़ जाएगी. श्रद्धालु भगवान शिव की झलक पाने के लिए आतुर नजर आ रहे हैं. इसके अलावा, भोई समाज द्वारा भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में शिवभक्त शामिल होंगे. शोभायात्रा में श्रद्धालु शिव तांडव स्तोत्र, भजन-कीर्तन के माध्यम से माहौल को और भक्तिमय बनाएंगे.

डूंगरपुर जिले में महाशिवरात्रि के इस पर्व को लेकर मंदिर प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं, ताकि भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. हर ओर श्रद्धा, भक्ति और शिवमय वातावरण देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- Dungarpur News: भ्रष्टाचार, भेदभाव और बदहाल कानून व्यवस्था पर कांग्रेस का वार

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}