Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय लूट गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. वहीं, उसके कब्जे से 3 किलो 918 ग्राम चांदी के जेवर और लूटी गई एक बाइक को जब्त किया है.
डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर अब्दुल मुनाफ ने बताया कि चुंडावाडा निवासी कालू डामोर ने 6 मार्च को थाने में एक रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया था कि 26 फरवरी की रात को वह बाइक लेकर एन एच 48 से अपने घर जा रहा था. इस दौरान आमझरा गांव के पास एक बाइक पर चार बदमाश आए और उन्होंने उसकी बाइक के आगे बाइक लगाकर उसे रोका.
यह भी पढ़ेंः क्या संजू सैमसन की इंजरी राजस्थान रॉयल्स के लिए बन सकती है मुसीबत!
वहीं, उसे धमकाते हुए उसकी बाइक, मोबाइल ओर 8 हजार की नगदी लूटकर फरार हो गए. पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर टीम का गठन किया गया. टीम ने सफलता हासिल करते हुए शीशोद निवासी विजय उर्फ विजेश अहारी को डिटेन किया.
वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ वारदात को करना कबूल किया. वहीं, इसके साथ ही आरोपी ने राजस्थान ओर गुजरात के सीमावर्ती जिलों में लूट की कई अन्य वारदातों को करना भी कबूल किया.
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 किलो 918 ग्राम चांदी के जेवर और लूटी गई एक बाइक को जब्त किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
वहीं, सवा करोड़ रुपये के अफीम डोडा चूरा तस्करी के मामले में बीते 6 माह से फरार चल रहे कुख्यात तस्कर को प्रतापगढ़ जिले की छोटीसादड़ी पुलिस ने जोधपुर की सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंः हाथ-पैर नहीं, घुटनों के बल दौड़ता है 12 साल का कृष्णा, लगता है जबरदस्त चौके-छक्के
पुलिस तस्करी से जुड़े मामलों में इससे पूछताछ करेगी. एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि 6 महीने पहले 9 सितंबर 2024 को जिले की छोटीसादड़ी थाना पुलिस ने रामलाल पाटीदार के बाड़े में रखें 840 किलो 445 ग्राम अफीम डोडा चूरा को जप्त किया था.
सवा करोड़ रुपये के इस अफीम डोडा चूरा को एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त कर रामलाल पाटीदार को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में सामने आया कि जोधपुर निवासी कुख्यात तस्कर दिनेश उर्फ कालू विश्नोई का यह डोडा चूरा था, जिसे वह मारवाड़ ले जाने वाला था. तभी से पुलिस को दिनेश की तलाश थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि दिनेश जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है. इस पर प्रोडक्शन वारंट के जरिए उसे छोटीसादड़ी थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.