Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. डूंगरपुर में रामसागड़ा थाना क्षेत्र के डाकन मारिया गांव में खेत में काम कर रहे किसान की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं मामला दर्ज कर जांच शूरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: मंत्री जवाहर सिंह बेढम का कांग्रेस पर हमला, बोले-टीकाराम जूली की...
डूंगरपुर जिले के रामसागड़ा थाने के हेड कांस्टेबल नारायणलाल ने बताया कि डाकन मारिया निवासी गोविंद पुत्र हरीश खराड़ी अपने खेत पर काम कर रहा था. इस दौरान अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों ने उसे गैंजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
डूंगरपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें डूंगरपुर की एक और बड़ी खबर
डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने शराब तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी 5 साल से फरार चल रहा था. पुलिस ने जनवरी वर्ष 2020 में एक ट्रक से अवैध शराब पकड़ी थी, उसी मामले में आरोपी फरार चल रहा था.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि 5 जनवरी 2020 को राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर एक बंद बॉडी ट्रक रुकवाया था. ट्रक की तलाशी में हरियाणा और राजस्थान निर्मित अवैध शराब बरामद की थी. मौके से पुलिस ने ड्राइवर राजू मेघवाल निवासी आकोला चित्तौड़गढ़ और माधोपुरी गोस्वामी निवासी बासनीकला फतेहपुर उदयपुर को गिरफ्तार किया था.
गाड़ी का मालिक शुभम आमेटा निवासी आसना थाना डबोक उदयपुर की तलाश की जा रही थी, लेकिन आरोपी ट्रक मालिक फरार चल रहा था. 5 साल से फरार आरोपी शुभम आमेटा के भूपालपुरा उदयपुर में होने की पुख्ता सूचना मिली. जिसपर पुलिस की एक टीम उदयपुर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.