trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12597753
Home >>Dungarpur

Dungarpur News: श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा वर्षगांठ का डूंगरपुर जिले में लोगों ने जश्न मनाय, झील में किया दीपदान

Dungarpur News: अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव की पहली वर्षगांठ पर डूंगरपुर जिले में भी शनिवार रात को लोगो ने जश्न मनाया.

Advertisement
Dungarpur News: श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा वर्षगांठ का डूंगरपुर जिले में लोगों ने जश्न मनाय, झील में किया दीपदान
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 12, 2025, 11:07 AM IST
Share

Dungarpur News: अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव की पहली वर्षगांठ पर डूंगरपुर जिले में भी शनिवार रात को लोगो ने जश्न मनाया. शहर की गैप सागर झील की पाल पर प्रभु श्रीराम की आरती उतारी. वहीं हनुमान चालीसा के पाठ के साथ गेपसागर झील में दीपदान किए. साथ ही आसमान ने रंगारंग आतिशबाजी की गई. 

श्रीरामोत्सव आयोजन समिति की ओर से शनिवार रात शहर के गेपसागर की पाल पर श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव की पहली वर्षगांठ मनाई. गेपसागर की पाल पर विभिन्न हिन्दू संगठनों ओर शहर के लोग इकट्ठे हुए. भगवान श्रीराम की तस्वीर के सामने सामूहिक दीपक से महाआरती उतारी गई.

हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. भगवान श्रीराम, कष्टभंजन देव हनुमान के जयकारे गूंज उठे. इसके बाद लोगों ने गैपसागर झील में दीपदान किया, जिससे झील दीपक की रोशनी से झिलमिल रोशनी से आकर्षक लगने लगी. 

वहीं झील के बीच से आसमान में रंगारंग आतिशबाजी की गई. आतिशी नजारों को देखकर लोग रोमांचित हो उठे. वहीं प्रसाद वितरण किया गया.  इस दौरान लोगों ने उत्साह का माहौल देखने को मिला.

Read More
{}{}