trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12669985
Home >>Dungarpur

Dungarpur News: पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, झगड़े के बाद सिर पर किया था हमला

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले की कुंआ थाना पुलिस ने पारडा विष्णु जी गांव में पिता की हत्या के मामले में आरोपी बड़े बेटे को गिरफ्तार किया हैं.

Advertisement
Dungarpur News: पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, झगड़े के बाद सिर पर किया था हमला
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 05, 2025, 02:47 PM IST
Share

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले की कुंआ थाना पुलिस ने पारडा विष्णु जी गांव में पिता की हत्या के मामले में आरोपी बड़े बेटे को गिरफ्तार किया हैं. पिता के साथ झगड़े के बाद बेटे ने सिर पर हमला कर हत्या कर दी थी. पुलिस आरोपी बेटे से पूछताछ कर रही है.

कुंआ थानाधिकारी रामेंग पाटीदार ने बताया कि 2 मार्च को पारडा विष्णुजी गांव में गौतम पारगी का शव घर के आंगन में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला था. सूचना पर पारडा विष्णु जी गांव पहुंचे. गौतम पारगी के सिर में गंभीर चोट आई थी. घटना को लेकर मृतक गौतम पारगी के बेटे हरीश पारगी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई.

इसमें बताया की वह ओर उसका बड़ा भाई मुकेश दोनों ही गुजरात में नौकरी करते है. 1 मार्च को दोनों गुजरात से अपने घर आने के लिए निकले. लेकिन भाई मुकेश अपने ससुराल चला गया. 2 मार्च को हरीश भी अपने ससुराल चला गया. घर पर पिता गौतम ओर छोटी बहन दोनों थे.

शाम के समय बड़े भाई मुकेश ने उसे फोन कर बताया कि पिता के साथ झगड़ा हो गया है. मारपीट की वजह से पिता गौतम बेहोश हो गए है. चिखली से बहन भी घर पहुंच गई. पिता की लाश घर के आंगन में लहूलुहान हालत में मिली. सिर, मुंह ओर नाक से खून बह रहा था, जिससे उनकी मौत हो गई थी. पुलिस ने हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे मुकेश पारगी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी बेटे से पूछताछ कर रही है.

Read More
{}{}