Dungarpur News: डूंगरपुर जिले की मांडवा पंचायत में जल संसाधन विभाग की ओर से करवाए जा रहे दाता वाला एनिकट के रिनोवेशन का कार्य कछुआ चाल को भी मात दे रहा है. एनिकट का कार्य सितम्बर 2024 तक पूर्ण होना था, लेकिन रिनोवेशन का काम अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है. इसके चलते ग्रामीणों को लाभ मिलने में देरी हो रही है. वहीं जो काम हुआ उसमें स्थानीय ग्रामीणों ने घटिया काम होने के आरोप लगाए है. हालांकि विभाग के अधिकारी इस बारिश से पहले काम के पूर्ण होने का दावा कर रहे है.
प्रदेश के तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने डूंगरपुर जिले की मांडवा पंचायत क्षेत्र के लोगों की लाइफलाइन कहे जाने वाले दाता एनिकट के जीर्णोद्धार कार्य के लिए 2 करोड़ 83 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत की थी, जिसके बाद जून 2023 में जल संसाधन विभाग ने कार्य के टेंडर निकाले थे. वहीं अगस्त माह में बांसवाड़ा की एक फर्म को कार्य का वर्क ऑर्डर दिया था. फर्म को ये काम बारिश के मौसम को शामिल करते हुए 1 साल में पूर्ण करना था. लेकिन फर्म की लापरवाही और विभागीय मॉनिटरिंग के अभाव में एनिकट का काम अपने तय समय में पूर्ण नहीं हुआ. निर्माण अवधि के 7 माह बीतने के बाद भी अभी तक केवल 60 फीसदी काम ही पूर्ण हुआ हुआ. लागत का 60 फीसदी बजट भी खर्च हो चुका हैं.
इधर मांडवा पंचायत के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने दाता वाला एनिकट निर्माण की देरी में ठेका फर्म की लापरवाही और विभागीय मॉनिटरिंग के अभाव के आरोप लगाए है. ग्रामीणों ने एनिकट निर्माण कार्य के घटिया होने के भी आरोप लगाए है. ग्रामीणों का कहना है कि दाता वाला एनिकट उनके गांव की लाइफ लाइन है. एनिकट में पानी होने से यहां का जल स्तर बढ़ने के साथ लोगों के सिंचाई के काम भी आता है.
एनिकट का एक तो काम बहुत धीमी रफ्तार से चल रहा है. वहीं जो काम किया है उसमें गुणवत्ता भी नहीं है. उन्होंने बताया कि निर्माण के बाद भी एनिकट से पानी का रिसाव हो रहा है. ऐसे में फर्म की ओर से काम ठीक नहीं किया जा रहा है. विभागीय लापरवाही के चलते काम में देरी होने से ग्रामीणों को लाभ मिलने में भी देरी हो रही है.
इधर जब एनिकट निर्माण कार्य में देरी और ग्रामीणों द्वारा घटिया निर्माण के आरोप के संबंध में विभाग के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने भी स्वीकारा कि निर्माण कार्य में देरी हुई है. लेकिन उन्होंने घटिया निर्माण कार्य को नकारते हुए कहा कि काम अभी अधूरा है, जिसके चलते सीपेज की समस्या आ रही है. वही बारिश से पहले काम को पूर्ण करवाते हुए ग्रामीणों को राहत दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- Kriti Sanon Look: व्हाइट ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन में कृति सेनन ने ढाया कहर, सोशल मीडिया का हाई हुआ पारा
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!