trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12644077
Home >>Dungarpur

Dungarpur News: शराब माफिया पर पुलिस का अब तक का सबसे बड़ा एक्शन, 9 करोड़ की शराब और 784 तस्कर गिरफ्तार, 115 वाहन किए जब्त

  डूंगरपुर पुलिस का अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाया जा रहे अभियान ने शराब तस्करों के मंसूबो पर पानी फेर दिया है.

Advertisement
Dungarpur News: शराब माफिया पर पुलिस का अब तक का सबसे बड़ा एक्शन,  9 करोड़ की शराब और 784 तस्कर गिरफ्तार, 115 वाहन किए जब्त
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 13, 2025, 08:22 AM IST
Share

Dungarpur News:  डूंगरपुर पुलिस का अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाया जा रहे अभियान ने शराब तस्करों के मंसूबो पर पानी फेर दिया है. हरियाणा से चलकर राजस्थान के विभिन्न थानों को पार करते हुए गुजरात में शराब तस्करी करने वाले शराब तस्करों की नैया राजस्थान-गुजरात सीमा के अंतिम जिले डूंगरपुर जिले में आकर डूब रही है . अभियान के तहत डूंगरपुर जिले में हुई कार्रवाई इसी ओर इशारा कर रही है . डूंगरपुर जिले में पिछले दो साल में विभिन्न थाना पुलिस ने 9 करोड़ रुपए से अधिक की शराब पकड़ी है . वही शराब तस्करी करते हुए 115 वाहनों को जब्त कर 784 तस्करों को गिरफ्तार किया है .

राजस्थान-गुजरात के सीमावर्ती डूंगरपुर जिले से गुजरात की ओर बढती शराब तस्करी को रोकने के लिए डूंगरपुर एसपी मोनिका सैन ने अवेध शराब तस्करी के खिलाफ एक अभियान चला रखा है . पुलिस द्वारा चलाये गए इस अभियान में शराब तस्करों की कमर तोड़ कर रख दी है . डूंगरपुर जिले के गुजरात सीमा से लगते बिछीवाडा थाना पुलिस और धम्बोला थाने सहित विभिन्न थाना पुलिस ने वर्ष 2024 में अवैध शराब तस्करी के कुल 747 प्रकरण दर्ज करते हुए 53 वाहनों को जब्त किया है . वही 784 शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 3 करोड़ 76 लाख 53 हजार रुपए के 5 हजार 379 अवैध शराब के कार्टन जब्त किये थे. 

इसी तरह डूंगरपुर जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने वर्ष 2023 में भी शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाईयो को अंजाम दिया . डूंगरपुर एसपी मोनिका सैन ने बताया की वर्ष 2023 में अवैध शराब तस्करी के 743 प्रकरण दर्ज किये गए थे . जिसमे अवैध शराब से भरे 62 वाहनों को जब्त करते हुए 800 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया था. वही उनके कब्जे से 5 करोड़ 54 लाख 40 हजार रुपए के 7 हजार 920 कार्टन अवैध शराब के बरामद किये थे.

3 राज्यों से शराब 1000 किमी दूर गुजरात के बॉर्डर पर आकर पकड़ी
डूंगरपुर में बिछीवाड़ा थाना पुलिस की ओर से शराब तस्करी के खिलाफ सबसे ज्यादा पर बड़ी कार्रवाइया की गई। पकड़ी गई शराब की बात करे तो ये पंजाब, हरियाणा ओर आंध्रप्रदेश के साथ ही राजस्थान निर्मित शराब भी पकड़ी गई है. पंजाब, हरियाणा ओर आंध्रप्रदेश डूंगरपुर के रतनपुर बॉर्डर से 800 से 1000 किलोमीटर दूर है। ऐसे में तस्कर सांठगांठ के जरिए शराब को गुजरात बॉर्डर तक लाने में कामयाब हो गए। लेकिन बॉर्डर पर करोड़ों की शराब की खेप पकड़ी गई।

 

गुजरात में शराब पर रोक, इसलिए डिमांड ज्यादा
राजस्थान के डूंगरपुर से सटे गुजरात राज्य में शराब पर रोक है। ऐसे में गुजरात में राजस्थान के ज़रिए शराब की तस्करी होती है. गुजरात में शराब की भारी डिमांड है। वही तस्करी कर पहुंचने वाली शराब 2 से 3 गुना तक महंगी बिकती है। खासकर डूंगरपुर के बिछीवाड़ा के रतनपुर बॉर्डर, रामसागड़ा थाना क्षेत्र के वीरपुर मेवाड़ा बॉर्डर, धंबोला थाना क्षेत्र के पुनावाडा ओर सारथुना बॉर्डर से शराब की तस्करी की जा रही है.

शराब तस्करी के अलग-अलग हथकंडे फिर भी जाल में फंस रहे
डूंगरपुर पुलिस की ओर से शराब तस्करी पर की जा रही सख्ती से शराब तस्करों ने शराब तस्करी के लिए नए-नए तरीके भी इजात किये है . शराब तस्करों ने फलो की आड़ में, सब्जियों की केरेट की आड़ में, गेंहू और इलेक्ट्रोनिक आइटम की आड़ में शराब भरकर तस्करी करने के प्रयास के साथ-साथ ही ट्रको में अलग से गुप्त केबिन बनाकर तक भी शराब तस्करी का प्रयास किया लेकिन शराब तस्करों के ये तरीके डूंगरपुर पुलिस की नजर नहीं बच पाए और उनकी ये कोशिशे भी नाकाम साबित हुई.

 

एसपी डूंगरपुर मोनिका सैन ने बताया की डूंगरपुर जिले से गुजरात की और होने वाली शराब तस्करी को रोकने के पुलिस के प्रयास निरंतर जारी है. गुजरात की सीमा से लगते सभी थानाधिकारियों को अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत करने के लिए निर्देशित किया गया ताकि डूंगरपुर जिले से शराब तस्करी पर पूरी लगाम लगाईं जा सके. वही डूंगरपुर पुलिस हरियाणा से जुड़े शराब तस्करी के तारो तक भी पहुँचने का प्रयास कर रही है.

इधर डूंगरपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान से जहा शराब तस्करों की कमर टूटी है तो वही इसका फायदा जिले के आबकारी विभाग को हुआ है. जिले में अवेध शराब तस्करी पर लगाम लगने का ही नतीजा है जिसके चलते आबकारी विभाग के राजस्व में साल दर साल बढ़ोतरी हुई है. बहराल डूंगरपुर पुलिस के शराब तस्करी को रोकने के लिए किये जा रहे प्रयास काबिले तारीफ़ है. और ऐसे ही प्रयास उन जिलो की पुलिस को भी करने की जरुरत है जिन जिलो से गुजरकर ये अवेध शराब गुजरात पहुंचती है.

 

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}