trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12178534
Home >>Dungarpur

Dungarpur Crime News: गिरी बापू की कथा में शामिल हुई स्नैचर गैंग, देवसोमनाथ में महाराज को सुनने आई महिलाओं के गले से उड़ाई सोने की चेन

Dungarpur Crime: डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के देवसोमनाथ में कलश यात्रा और कथा सुनने आई महिलाओं से चैन स्नेचिंग की वारदात हुई. चैन तोड़ते हुए 2 महिलाओं को लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद दोनों महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया. 

Advertisement
Dungarpur Crime News: गिरी बापू की कथा में शामिल हुई स्नैचर गैंग, देवसोमनाथ में महाराज को सुनने आई महिलाओं के गले से उड़ाई सोने की चेन
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 28, 2024, 09:58 PM IST
Share

Dungarpur Crime News: डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के देवसोमनाथ में कलश यात्रा और कथा सुनने आई महिलाओं से चैन स्नेचिंग की वारदात हुई. चैन तोड़ते हुए 2 महिलाओं को लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद दोनों महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं उनकी 2 अन्य साथी महिलाए भाग गई. पुलिस अब दोनो महिलाओं से पूछताछ कर रही है.

दोवड़ा थाना क्षेत्र के देवसोमनाथ में आज गुरुवार से गिरी बापू की कथा का आगाज हुआ. इसके लिए मंगल कलश यात्रा निकाली गई. धार्मिक आयोजन को लेकर देवसोमनाथ समेत आसपास के कई गांवो के लोग पहुंचे. इसी दौरान लोगों की भीड़ का का फायदा उठाते हुए बदमाश महिलाए भी शामिल हो गई. बदमाश महिलाओं ने 2 से 3 महिलाओं के गले से सोने की चैन तोड़ ली.

इसी दौरान एक महिला की चेन तोड़ते समय लोगों ने एक महिला को पकड़ लिया. वहीं टूटी हुई चैन नीचे गिर जाने से मिल गई. उसके पास में ही खड़ी दूसरी महिला को भी लोगो ने दबोच लिया. महिलाएं घुंघंट निकाले हुए थी, ताकि कोई पहचान नहीं सके. दोनों महिलाओं के पकड़े जाते ही उनकी साथी अन्य महिलाएं भाग गई.

वहीं मौके पर हंगामा हो गया. पटवारी अर्पित जोशी ने बताया की 2 से 3 महिलाएं उनके पास चैन स्नेचिंग को लेकर आई, जिस पर पुलिस को सूचना दी गई. वहीं दोनों महिलाओं को भी पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस उन महिलाओं से पूछताछ कर रही है. वहीं उनकी साथी महिलाओं के बारे में भी पता किया जा रहा है. दोवड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया की महिलाओं से चैन स्नेचिंग की वारदातो के बारे में पड़ताल की जा रही है.

 

Read More
{}{}