trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12665126
Home >>Dungarpur

Rajasthan Crime: हत्या या आत्महत्या! 9 माह की गर्भवती महिला का कुएं में शव मिलने से फैली सनसनी

Rajasthan News: डूंगरपुर जिले में एक गर्भवती महिला का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि महिला कल से लापता थी, जिसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुटे थे. महिला का शव मिलने के बाद पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है

Advertisement
Dungarpur News Zee Rajasthan
Dungarpur News Zee Rajasthan
Akhilesh Sharma|Updated: Feb 28, 2025, 11:38 PM IST
Share

Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के खोती गांव में एक लापता गर्भवती महिला का कुएं में शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. महिला 9 माह की गर्भवती थी और कल से घर से लापता थी. इधर पीहर पक्ष ने ससुराल पर हत्या कर शव कुएं में फेकने के आरोप लगाए है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

गर्भवती महिला का कुएं में मिला शव
आसपुर थाना पुलिस के अनुसार, खोती निवासी निलेश बंजारा की शादी एक साल पहले खोती निवासी ममता से हुई थी. वहीं, ममता 9 माह की गर्भवती थी. कल ममता घर से निकली थी जो कि वापस घर नहीं लौटी थी. इधर आज उसका शव गांव के पास एक कुएं में मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई. वहीं, पीहर पक्ष और आसपुर पुलिस के साथ पुलिस उपाधीक्षक हनवंत सिंह भी मौके पर पहुंचे. 

पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
इधर पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या कर शव कुएं में फेकने के आरोप लगाए है. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया और आसपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पढ़ें डूंगरपुर की एक और अहम खबर

Dungarpur News: प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की जीप को ट्रक ने मारी टक्कर

राजस्थान के बारां जिले के शाहबाद नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा निवासी तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, सागवाड़ा के प्रजापति समाज के लोग जीप में सवार होकर प्रयागराज से लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी जीप को टक्कर मार दी. बारा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को शाहबाद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर घायलों को कोटा रेफर कर दिया गया. वहीं, तीनों मृतकों के शव शाहबाद अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. पुलिस हादसे की जांच में जुटी है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: एडल्ट बातें कर अमीर लोगों को फंसाती थी मां, फिर बेटा... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}