trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12699189
Home >>Dungarpur

Rajasthan Crime: छोटी सी बात पर अपने ही पिता की जान के दुश्मन बन बैठे बच्चे, प्रेमी संग मिल दे दी सुपारी

Rajasthan News: राजस्थान में भाजपा के पूंजपुर मंडल अध्यक्ष पर हमले के मामले में बेटा, बेटी और उसके प्रेमी समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पारिवारिक विवाद के चलते पिता की हत्या के लिए सुपारी दी गई थी. पुलिस ने जांच के बाद सभी आरोपियों को हिरासत में लिया.  

Advertisement
Dungarpur News Zee Rajasthan
Dungarpur News Zee Rajasthan
Akhilesh Sharma|Updated: Mar 29, 2025, 07:14 PM IST
Share

Rajasthan News: डूंगरपुर जिले की दोवड़ा थाना ने भाजपा के पूंजपुर मंडल अध्यक्ष राम जी पाटीदार पर हमले की वारदात का राजफाश कर दिया है. पुलिस ने मंडल अध्यक्ष के बेटे, बेटी और उसके प्रेमी समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बेटा, बेटी ने पारिवारिक विवाद के चलते प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की पूरी योजना बनाई. 2 लाख में हत्या की सुपारी दी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थानाधिकारी तेजकरण ने बताया कि 22 मार्च को भाजपा के पूंजपुर मंडल अध्यक्ष रामजी पुत्र पुंजाजी पटेल निवासी गणेशपुर पर हमले की वारदात हुई थी. रामजी पटेल और उसके साथी राजेंद्र पुत्र जगजी पटेल निवासी टाटिया कार से देवला से गणेशपुर की तरफ जा रहे थे. रतनपुरा देवला मोड पर एक बिना नंबरी बोलेरो ने ओवरटेक कर रोक लिया. 4 से 5 बदमाश हाथों में लट्ठ और तलवार लेकर आए और उस पर जानलेवा हमला कर दिया. जैसे तैसे भागकर जान बचाई. मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू कर दी. 

दोवड़ा थानाधिकारी तेजकरण ने बताया कि एएसआई महेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, आ सूचना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह, माधव सिंह, महेश पाटीदार, साइबर सेल के हेमेंद्र सिंह, भव्य राज सिंह, राहुल, आदित्य की टीम ने पड़ताल शुरू की. इस दौरान पुलिस को सबसे पहला शक रामजी पाटीदार ने बेटे हितेश पाटीदार और बेटी अंजली पाटीदार पर हुआ. पुलिस को अंजली की गतिविधियां भी संदिग्ध मिली. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूरी वारदात बया कर दी. 

पुलिस को बताया कि पारिवारिक कलह के चलते भाई बहन ने मिलकर अपने पिता रामजी पाटीदार की हत्या की योजना बनाई. इसमें बेटी अंजली के प्रेमी शिवम उर्फ जयदीप पाटीदार निवासी दामडी को पिता को रास्ते से हटाने के लिए कहा. शिवम पाटीदार ने अपने दोस्त निखिल जोशी निवासी दामडी को इसमें शामिल कर दिया. निखिल ने इस काम के लिए अपने पुराने मित्र और 108 एंबुलेंस के ड्राइवर शैलेश सुरात मीणा निवासी भिंडा को 2 लाख रुपए ने सुपारी दी.

शैलेश ने अपने साथियों को साथ लिया और बोलेरा, स्कूटी से मंडल अध्यक्ष रामजी पाटीदार की 7 से 8 घंटे तक रेकी की. रास्ते में आते ही बदमाशों ने कार रोककर हमला कर दिया. नकदी, मोबाइल ओर कार की चाबी लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने मामले में बेटे हितेश पाटीदार, बेटी अंजली पाटीदार, प्रेमी जयदीप उर्फ शिवम् पाटीदार, सुपारी देने वाला निखिल जोशी, सुपारी किलर शैलेश सूरात मीणा, सचिन रामलाल बलात निवासी मझोला को गिरफ्तार कर लिया है.

बेटी ने अपने प्रेमी के साथ पिता की ही रेकी करवाई
बेटी अंजली ने अपने ही पिता की रेकी करवाई. पिता की लोकेशन के फोटो भी भेजी. वारदात के बाद पिता रामजी पाटीदार के कुछ नहीं होने पर अंजलि ने अपने प्रेमी को चेट कर काम अधूरा करने की बात कही. अंजली ने ये तक कहा कि बच कैसे गया, जिस पर प्रेमी ने जल्द ही काम पूरा करने का आश्वासन दिया था.

ये भी पढ़ें- वार्डो के परिसीमन को लेकर डोटासरा BJP पर हमलावर, बोले- हारे हुए नेताओं के दबाव में.. 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}