Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के वरदा थाना क्षेत्र के नोकना गांव में अधजला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान ओबरी थाना क्षेत्र के नवापादर निवासी 55 वर्षीय सोमा पुत्र नाथू रोत के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही वरदा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिसमें एएसआई भंवरसिंह, हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह, बाबूलाल, संतोष कुमार, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, वीरेंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह शामिल थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शव मिलने से गांव में मची हलचल
वरदा थानाधिकारी सुनील चावला ने बताया कि खेतों में काम करने गए लोगों ने अधजली हालत में शव देखा, जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. मृतक सोमा रोत पिछले 15 साल से अपने परिवार को छोड़कर गांव की ही एक महिला के साथ रह रहा था. वह महिला के पीहर में ही रहता था.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक के बेटे प्रकाश रोत ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पिता सोमा का गांव की एक महिला से संबंध था, जिसके चलते वे परिवार से अलग रह रहे थे. अचानक इस तरह अधजली हालत में शव मिलने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
पुलिस कर रही जांच
पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. यह आत्महत्या है या हत्या, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी. मृतक के परिजनों और गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस जल्द ही इस मामले में सच्चाई सामने लाने का दावा कर रही है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में गर्मी की मार से मिलेगी राहत! इन जिलों में ताबड़तोड़ बारिश का अलर्ट
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!