trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12699260
Home >>Dungarpur

Rajasthan Diwas 2025: मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन में डूंगरपुर के 302 अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र

Rajasthan Diwas 2025: राजस्थान स्थापना दिवस सप्ताह के तहत डूंगरपुर जिले में आज मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन शहर के विजया राजे सिंधया ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ. मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन में विभिन्न विभागों में चयनित कुल 302 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. 

Advertisement
Rajasthan News
Rajasthan News
Akhilesh Sharma|Updated: Mar 29, 2025, 08:55 PM IST
Share

Rajasthan Diwas 2025: राजस्थान स्थापना दिवस सप्ताह के तहत डूंगरपुर जिले में आज मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन शहर के विजया राजे सिंधया ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ. सीएम भजनलाल शर्मा भी वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े. इस दौरान डूंगरपुर जिले के 302 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए. वहीं, सीएम ने डूंगरपुर के अभ्यर्थियों से संवाद भी किया. 

डूंगरपुर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. आयोजन में बतौर अतिथि पूर्व सांसद कनक मल कटारा, नगर परिषद सभापति अमृतलाल कलासुआ,  जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक मौजूद रहें.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं वीर तेजाजी की पत्नी? इस जगह हुई थी सती

इधर कोटा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के जरिए सीएम भजनलाल शर्मा डूंगरपुर के कार्यक्रम से जुड़े. सीएम भजनलाल शर्मा ने डूंगरपुर में नवनियुक्त युवा दृष्टिबाधित हिंदी असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त संदीप श्रीमाली, रौनक परमार तहसील राजस्व लेखाकार, अशोक बुनकर फार्मासिस्ट, कुशल पांडे फार्मासिस्ट सुरेश डामोर कांस्टेबल से संवाद किया तथा उन्हें कर्म क्षेत्र में दृढ़ता के साथ सेवा भावना के साथ कार्य करते हुए अन्य युवाओं को भी मार्गदर्शन और प्रेरित करने की बात कही. 

डूंगरपुर जिले के 302 चयनित अभ्यर्थियों को मिली नियुक्ति पत्र की सौगात
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन में विभिन्न विभागों में चयनित कुल 302 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. इनमें से चिकित्सा विभाग के एएनएम(एनएचएम) पद पर 74, नर्सिंग ऑफिसर के 36, फार्मासिस्ट पर 74, लिपिक पद पर दो, नर्सिंग ऑफिसर (एनएचएम) का 37, एएनएम पद पर चार, शिक्षा विभाग के प्रशासनिक ग्रेड पद पर तीन, उच्च शिक्षा के सहायक आचार्य हिंदी पद पर 12, पुलिस विभाग के कांस्टेबल पद पर दो, राजस्व लेखा के तहसील लेखाकार पद पर एक, शिक्षा विभाग के अध्यापक पद पर 15, महिला एवं बाल विकास विभाग के महिला पर्यवेक्षक पद पर 30, कोष एवं लेखा विभाग में कनिष्ठ लेखाकार के चार, महिला अधिकारिता सुपरवाइजर के पद पर 06, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग छात्रावास अधीक्षक के पद पर दो चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर लाभान्वित किया गया. 

यह भी पढ़ेंः कौन से भगवान के अवतार माने जाते हैं वीर तेजाजी? 

 

रोजगार के लिए संघर्षरत एवं बहु प्रशिक्षित सपने को पूरा होते देखकर नियुक्ति पत्र हाथों में आते ही ऑडिटोरियम में बैठे हुए समस्त 302 अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे. उनके हंसते चेहरे सरकार का आभार व्यक्त करते नजर आएं. इस अवसर पर विभिन्न विभागों में चयनित डूंगरपुर जिले की युवतियों ने शीघ्रता से कार्य करने और समय पर नियुक्तियां देने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया. 
 

Read More
{}{}