Stone throwing Holi: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में होली को लेकर अनूठी परंपराओं की वजह से आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिला प्रसिद्ध है. डूंगरपुर के भीलूड़ा गांव में आज धुलंडी के मौके पर शाम को रंग गुलाल नहीं पत्थरों की होली खेली गई.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Accident: राह चलते मजदूर के लिए काल बना ट्रोला, हादसे में शख्स की गई जान
ढोल कुंडी की थाप पर होली की चीत्कार करते हुए दोनों गुटों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए. पत्थरों की मार से 42 लोग घायल हो गए. किसी के हाथ तो किसी के पैर और सिर पर पत्थर लगे. घायलों का भीलूड़ा अस्पताल में इलाज करवाया गया.
आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले में होली पर बरसो चली आ रही अनूठी परंपराएं आज भी निभाई जा रही है. भीलूड़ा में पत्थरों की होली (खूनी होली) को लेकर मंगलवार शाम को आसपास के कई गांवों के लोग भीलूड़ा के रघुनाथजी मंदिर के पास इकट्ठे हुए.
ढोल कुंडी की थाप पर बड़ी संख्या में आए लोगों ने गैर खेली. इसके बाद खूनी होली का खेल शुरू हुआ. रघुमाथजी मंदिर में दर्शनों के बाद गांव के लोग मंदिर के पास ही मैदान में पहुंचे. जहां गांवों के लोग दो गुटों में बंट गए. होली की चीत्कार करते हुए दोनों ही गुटों ने देखते ही देखते एक दूसरे पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया.
हाथों में पत्थर लेकर एक दूसरे पर फेंके, तो कई ने गोफन से पत्थर मारे. पत्थर एक दूसरे के गुट के लोगों को लगे. वहीं लोग पत्थरों से बचने का प्रयास भी करते रहे. पत्थरमार होली में कई लोगों के हाथ, पैर, सिर और शरीर पर कई जगह पत्थर लगे. जिससे चोटें आई और लहुलूहान हो गए. घायल लोगों को मौजूद दूसरे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.
एक-एक कर घायलों की संख्या बढ़ती गई. देर शाम तक चले इस पत्थर मार होली में 42 लोग घायल हो गए. वहीं डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ की टीम ने घायलों का इलाज किया. गांव के लोगों का कहना है कि पत्थर मार होली की वजह से लोग घायल होते हैं. पत्थरों की चोंट से निकलने वाला खून जमीन पर गिरता है. तो गांव में सालभर में कोई अनहोनी नहीं होती है. गांव में सालभर खुशहाली रहती है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!