Rajasthan News: प्रदेश सीएम भजनलाल शर्मा 2 मार्च को डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा आसपुर विधानसभा क्षेत्र के खेरमाल गांव में श्री जांबूखंड भैरव जी मंदिर जीर्णोद्धार महोत्सव में भाग लेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी भी उनके साथ रहेंगे. इधर सीएम के दौरे को लेकर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह व एसपी मोनिका सैन ने खेरमाल गांव पहुंचकर दौरे की अंतिम तैयारियों का जायजा लिया.
सीएम के दौरे की तैयारियों व व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह व एसपी मोनिका सैन आज खेरमाल गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 2 मार्च को आयोजित होने वाले श्री जांबूखंड भैरव जी मंदिर जीर्णोद्धार महोत्सव में सीएम के दौरे की तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कलेक्टर अंकित कुमार सिंह व एसपी मोनिका सैन ने सीएम के दौरे को लेकर पार्किंग, बैरिकेडिंग , हेलीपैड, मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था , सुरक्षा व्यवस्था, आवागमन सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
मदन राठौड़ और बाबूलाल खराड़ी भी रहेंगे साथ
कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा कल दोपहर को 12 बजकर 35 मिनट पर हेलीकॉप्टर से खेरमाल में बने अस्थाई हेलीपैड पर उतरेंगे. वहीं, उसके बाद श्री जांबूखंड भैरवजी मंदिर में पूजा अर्चना और दर्शन करेंगे. इसके बाद एक जीर्णोद्धार महोत्सव कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. सीएम के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी भी रहेंगे.
रिपोर्टर- अखिलेश शर्मा
पढ़ें राजस्थान की एक और अहम खबर
Rajasthan News: भोपाल विधायक ने किए श्री सांवलिया सेठ के दर्शन
मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व प्रोटेम स्पीकर व भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा ने शनिवार शाम को मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में पहुंचकर भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन किए. विधायक शर्मा के सांवलियाजी पहुंचने पर श्री सांवलिया जी मंदिर व्यवस्था व प्रोटोकॉल प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने अगवानी कर स्वागत किया. भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में पहुंचने पर परम्परा के अनुसार ओसरा पुजारी ने भगवान श्री सांवलिया सेठ का चरणामृत व तुलसी पत्र देकर ऊपरना पहनाकर तथा भगवान श्री सांवलिया सेठ का प्रसाद व छवि भेंट कर स्वागत किया. विधायक शर्मा ने भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन कर देश व प्रदेश में सुख शांति के लिए कामना की.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: पड़ोसन के प्यार में 'पागल' अधेड़, 4-5 साल चला अफेयर, फिर...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!