trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12664845
Home >>Dungarpur

REET Exam 2025: रीट परीक्षा के दौरान जनेऊ उतरवाना 2 सरकारी कर्मियों को पड़ा महंगा, एक निलंबित, दूसरे को लाइन हाजिर

Rajasthan News: राजस्थान में रीट पात्रता परीक्षा के दूसरे दिन एक विवादित घटना सामने आई. पुनाली केंद्र पर एक ब्राह्मण अभ्यर्थी की जनेऊ उतरवाने का मामला सामने आया, जिससे ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश है. कई परीक्षा केंद्रों पर भी धागे काटे जाने की शिकायतें मिली है.

Advertisement
Dungarpur News Zee Rajasthan
Dungarpur News Zee Rajasthan
Akhilesh Sharma|Updated: Mar 01, 2025, 04:52 PM IST
Share

Rajasthan News: डूंगरपुर जिले में रीट परीक्षा के दूसरे दिन आज शुक्रवार को पुनाली परीक्षा केंद्र पर एक ब्राह्मण कैंडिडेट की जनेऊ उतरवाई गई. कैंडिडेट ने जनेऊ नहीं उतारने की मिन्नत भी की, लेकिन उनकी नहीं सुनी गई. वहीं, इस घटना के बाद ब्राह्मण समाज में आक्रोश है. जांच दल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. वहीं, महिलाओं के दुपट्टे, धागे तक उतरवाए और काटे गए. महारावल स्कूल में समय के बाद पहुंचने वाले 3 स्टूडेंट को एंट्री नहीं मिली. इसके बाद उन्हें निराश होकर जाना पड़ा. 

वहीं, रीट परीक्षा के दौरान जनेऊ उतरवाने के मामले में दो सरकारी कार्मिकों पर गाज गिरी है. सुंदरपुर केंद्र की फील्ड सुपर वाइजर सुनीता कुमारी को निलंबित किया गया है. कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने निलंबित किया. वहीं, एसपी मोनिका सैन ने पुनाली केंद्र पर तैनात हैड कांस्टेबल शिवलाल को लाइन हाजिर की है.

रीट परीक्षा को लेकर आज शुक्रवार को दूसरे दिन तड़के से ही स्टूडेंट एग्जाम सेंटर पर पहुंचने लगे. सुबह 8 बजे से एग्जाम सेंटर में एंट्री शुरू हो गई. गेट पर तलाशी के दौरान महिला कैंडिडेट के दुपट्टे बाहर रखवाए गए. बालों में सादे रबड़ बैंड के अलावा बाल खुले लेकर ही एग्जाम में जाना पड़ा. वहीं, स्वामी विवेकानंद कॉलेज पुनाली में कैंडिडेट हेमेंद्र कुमार जोशी के जनेऊ तक उतरवाई गई. स्टूडेंट ने जनेऊ नहीं उतारने की मिन्नत की, लेकिन एग्जाम में बैठने की मजबूरी में स्टूडेंट को जनेऊ उतारनी पड़ी और फिर एग्जाम में जाने दिया गया. वही कैंडिडेट की जनेऊ उतारवाने का मामला सामने आने के बाद ब्राह्मण समाज में भी आक्रोश है. 

विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष ललित उपाध्याय, महामंत्री प्रशांत चौबीसा ने कहा जनेऊ ब्राह्मण समाज का संस्कार है. नकल का इससे कोई लेना देना नहीं है. सरकार ने भी जनेऊ उतरवाने के कोई आदेश नहीं दिए है. बावजूद ब्राह्मण स्टूडेंट को जनेऊ उतरवाई. ये पूरी तरह से गलत है. जिले में आज दूसरे दिन 14 हजार 602 के कैंडिडेट परीक्षा दे रहे है.

पैर फ्रैक्चर फिर भी एग्जाम का जज्बा
महारावल स्कूल परीक्षा केंद्र पर कैंडिडेट हेमा डामोर पैर के लड़खड़ाते हुए पहुंची. नवाडेरा की रहने वाली छात्रा के पैर फ्रैक्चर हो गया था. जिस पर परिवार के लोग उसे सहारा देकर परीक्षा केंद्र लेकर पहुंचे. गेट पर एंट्री के बाद दूसरे स्टूडेंट और परीक्षा करवाने वाले कार्मिक उसे अंदर कमरे तक पहुंच गया.

9 बजे बाद पहुंचे स्टूडेंट लौटाया
महारावल स्कूल परीक्षा केंद्र पर 9 बजते ही गेट बंद कर दिए गए. करीब 5 मिनट बाद ही अजय और एक महिला कैंडिडेट परीक्षा देने के लिए पहुंचे, लेकिन गेट बंद हो जाने से दोनों को एंट्री नहीं मिली. इस पर दोनों एंट्री के लिए हाथ जोड़कर मिन्नते करते रहे, लेकिन एंट्री नहीं दी गई, जिस पर वापस लौटना पड़ा. 

ये भी पढ़ें- राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का तांडव! इन जिलों में ताबड़तोड़ बारिश के साथ गिरे ओले 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}