Dungarpur News: साबला थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि गोताखोर और विषैले जानवरों का रेस्क्यू करने वाले डूंगरपुर निवाड़ी ललित श्रीमाल अपने साथी के साथ साबला में गया था. वह बाइक लेकर वापस डूंगरपुर अपने घर आ रहा था. रास्ते में काब्जा रोड पर जोगीवाडा के पास अज्ञात गाड़ी या जानवर के आ जाने से एक्सीडेंट हो गया. इससे ललित श्रीमाल के हाथ, पैर और शरीर पर कई गंभीर चोटें आई. उसे तुरंत ही डूंगरपुर अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद अस्पताल में लोगो की भीड़ जुट गई. लोगो ने ललित श्रीमाल की मौत पर गहरा दुख जताया. वही सूचना पर साबला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया. ललित श्रीमाल बेहतरीन गोताखोर थे. इस वजह से कुएं, तालाब में लोगो के डूबने पर पुलिस ओर प्रशासन उन्हें ही शव निकालने के लिए बुलाते थे. ललित ने आज तक कई शव को कुएं तालाब की गहराई से भी बाहर निकाला है. वही प्रशासन के सिविल डिफेंस की टीम का भी हिस्सा थे.
इसके अलावा वे अच्छे स्नेक केचर थे. उन्होंने कई विषैले सांप, अजगर, मगरमच्छ का भी रेस्क्यू किया हैं. घरों या आबादी क्षेत्र में जानवरों के आने पर लोग उन्हें ही कॉल कर बुलाते थे. उन्होंने अब तक 1 हजार से ज्यादा जानवरों का रेस्क्यू किया है. इस वजह से उन्हें प्रशासन की ओर से कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!