trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12694931
Home >>Rajasthan Entertainment

IPL 2025: क्रिकेट में कब लिए जाते हैं, दो लड़कियों के नाम? सवाल सुन राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी ने नौचे अपने बाल

IPL 2025: सोशल मीडिया पर राजस्थान रॉयल्स टीम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें जब खिलाड़ियों से क्रिकेट से जुड़ा एक आसान सवाल पूछा गया तो सब एक दूसरे का मुंह देखते दिखाई दिए.   

Advertisement
IPL 2025: क्रिकेट में कब लिए जाते हैं, दो लड़कियों के नाम? सवाल सुन राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी ने नौचे अपने बाल
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 26, 2025, 01:48 PM IST
Share

IPL 2025: आईपीएल 2025 के आगाज हो चुका हैं. 22 मार्च से शुरू हुई दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग कई धुरंधर एक दूसरे को धूल चटाते नजर आ रहे हैं. इस महामुकाबले का इंतजार क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से रहता है. सोशल मीडिया पर राजस्थान रॉयल्स टीम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें जब खिलाड़ियों से क्रिकेट से जुड़ा एक आसान सवाल पूछा गया तो सब एक दूसरे का मुंह देखते दिखाई दिए.

सोशल मीडिया पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सभी खिलाड़ी बस में बैठे नजर आ रहे हैं. तभी एक इंफ्लुएंसर आता है और खिलाड़ियों से फनी सवाल पूछकर मस्ती मजाकर करता है. थोड़ी देर बाद वह एक ऐसा सवाल करता है, जिसका जबाव कोई नहीं दे पाता है.

आखिर क्या था वो सवाल, जिसे सुनकर पूरी टीम की ही बत्ती गुल हो गई. दरअसल  इंफ्लुएंसर ने पूछा कि क्रिकेट के दौरान ऐसा कौन-सा टर्म यूज होता है, जिसमें दो लड़कियों के नाम लिए जाते हैं? वह सवाल टीम के सीनियर खिसाड़ी संदीप शर्मा से ये सवाल करता है, लेकिन वह जवाब नहीं दे पाते हैं.

इंफ्लुएंसर खिलाड़ियों को धीरे-धीरे हिंट देना शुरू करता है. वह कहता है कि हिंदी में जब कमेंट्री होती है, तब इस टर्म का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इतने के बावजूद कोई भी खिलाड़ी सवाल का जवाब नहीं दे पाता है. तब बताता है कि वह टर्म है 'और ये गेंद सीमा-रेखा के पार गई'. उसका जवाब सुनकर हर कोई अपना सिर पकड़ लेता है. वीडियो देख लोग खूब हंस रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Gangaur 2025: राजस्थान में शुरू हुआ गणगौर का उत्सव, इस विधि से सही मुहूर्त पर करें शिव-गौरी की पूजा, मिलेगा मनचाहा वर

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: राजस्थान के इस मंदिर में 'चुनरी-त्रिशूल' चढ़ाने से ये मुराद होती है पूरी, दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं भक्त

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}