Rajasthan Diwas: राजस्थान के लोगों की हर एक बात निराली. यह राज्य जहां अपनी विरासत, खूबसूरती और शानो-शौकत से जुड़ा ऐसा इतिहास रखता है, जो दूसरी जगह शायद ही देखने को मिले. यहां आने वाला हर शख्स यहां के महलों, किलों और हवेलियों के साथ-साथ खान-पान का दीवाना हो जाता है. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए...राजस्थान के भोपा भोपी रावण हत्था पर कितना मधुर लोकगीत सुना रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में भोपा-भोपी राजस्थानी लोकगीत गाते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही वह रावण हत्था बजाते दिख रहे हैं. सोशल वीडियो वायरल वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो पर लाइक्स की बाढ़ आ गई है.
वेस्टरन कल्चर तो डैली सुनते हो..
थोडा हमारी कल्चर, लोक गीत
से नफरत मत करो.., हिंदूस्तानियो..
हिंदू या हिंदी क्लेंडर पर अंग्रेजी अपनाते हो.. हिंदी की 100 तक गिनती हिंदी में नही लिख सकते हो..
राजस्थान स्थापना दिवस पर राजस्थान के लोक वाद्ययंत्र रावण हत्था पर भोपा-भोपी की मीठी आवाज… pic.twitter.com/kLfgNwUlQt— Saroj Chaudhary (@Saroj302) March 30, 2025
इस वीडियो को सरोज चौधरी नाम की महिला ने पोस्ट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- वेस्टरन कल्चर तो डैली सुनते हो...थोडा हमारी कल्चर, लोक गीत से नफरत मत करो.., हिंदूस्तानियों...हिंदू या हिंदी क्लेंडर पर अंग्रेजी अपनाते हो...हिंदी की 100 तक गिनती हिंदी में नहीं लिख सकते हो...
राजस्थान स्थापना दिवस पर राजस्थान के लोक वाद्ययंत्र रावण हत्था पर भोपा-भोपी की मीठी आवाज में आज सुनिए राजस्थानी लोकगीत..!! होलियाँ में उडे रे गुलाल, कहियो रे मंगेतर से...म्हारी ए मंगेतर, चुड़लां वाली रे, घड़ियाँ वालो रे नवाब, कहियो रे मंगेतर...
ये भी पढ़ें- Ajmer Sharif Jannati Darwaza: अजमेर में बना है जन्नती दरवाजा, साल में बस इन खास मौकों पर खुलता है
ये भी पढ़ें-Rajasthan Diwas: गुजराती महिलाओं पर चढ़ा राजस्थानी रंग, पारंपरिक पोशाक में 11 हजार महिलाओं ने किया घूमर