trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12530135
Home >>Rajasthan Entertainment

राजस्थानी पति ने पूछा असली-नकली नोट में अंतर, बीवी ने किया कुछ ऐसा, मियां को लगा 440 वोल्ट का झटका

Viral Video: इस वीडियो में आप देख  सकते हैं कि बेचारा सीधा साधा पति अपनी पत्नी से मदद की उम्मीद कर रहा है, लेकिन ये क्या पत्नी ने ऐसा चूना लगाया कि पति के पसीने छूट गए. आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो.

Advertisement
राजस्थानी पति ने पूछा असली-नकली नोट में अंतर, बीवी ने किया कुछ ऐसा, मियां को लगा 440 वोल्ट का झटका
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 25, 2024, 02:42 PM IST
Share

Viral Video: एक तरफ जहां पति पत्नी से मदद की उम्मीद करता है. तो वहीं पत्नी मौके पर चौंका मारने से पीछे नहीं हटती है. इस मजेदार वीडियो को देख आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. वीडियों में देखिए कैसे असली नकली नोटो के कंफ्यूजन में फंसे पति का बीवी फायदा उठा लेती है...

सोशल मीडिया पर इस राजस्थानी कपल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पत्नी की कलाकारी देख हर कोई हैरान रह गया है. वहीं बेचारे पति को 440 वोल्ट का झटका लगा है. पति अपनी पत्नी से मदद मांगता है और देखिए कैसे पत्नी अपने पति को चूना लगा देती है.

वीडियो में आप देखेंगे कि पति अपनी पत्नी के पास जाता है. वह उसे 500 के कुछ नोट देता है और कहता है कि जरा देखकर बताओं में कोई नोट नकली तो नहीं हैं. पत्नी अपने हाथ में इतने पैसे देखकर खुश हो जाती है और तुरंत अपना खुरापाती दिमाग चलाती है.

और फिर क्या मैडम पहुंच जाती हैं कॉस्मेटिक की दुकान पर. पति के दिए हुए पैसों से जमकर मेकअप का सामन खरीदती हैं और घर आती हैं. जब थोड़ी देर बाद पति आता है तो पैसों के बारे में पूछता है. वह बताती है कि देखिए सारे नोट असली थे....कितनी अच्छी शॉपिंग हुई है. पत्नी की बात सुनकर पति सदमे में है.

ये भी पढ़ें: Raviwar Ke Upay: जाग उठेगी सोई किस्मत, बस रविवार को करें ये आसान काम

Read More
{}{}