Viral Video: सोशल मीडिया पर राजस्थान के एक गांव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे 900 साल पुरानी तकनीक से आज भी फसलों को पानी दिया जाता है. आज के समय में जब कई तरह के उपकरण मार्केट में उपलब्ध हैं, वहीं राजस्थान के लोग पुरानी परंपराओं को खुशी-खुशी निभा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो ट्विटर (एक्स) पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग वीडियो को देख भावुक हो रहे हैं, तो वहीं राजस्थानी लोगों के मुरीद भी हो रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि भले ही समय कितना ही क्यों न बदल जाए, पर अपनी सर जमीन से हमेशा जुड़े रहना चाहिए, और राजस्थानी लोगों में ये भावना कूट-कूटकर भरी है.
तालाब से खेतों की फसलों को पानी पिलाने की 900 वर्ष पुरानी परंपरा आज भी राजस्थान के इन गाँवो में जीवित है....#मेरागांव_मेराभारत #चलो_गाँव_की_ओर #village #vkrmlg #राजस्थान #rurallife pic.twitter.com/QTcUIcV0fy
— DrVijay M Rathor जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा (@DrVKRathor) March 23, 2025
वायरल वीडियो में आप देखें की कैसे एक तालाब में लोहे का चक्का लगा है. जिसमें बाल्टी जैसे कई डिब्बे लगाए गाए हैं. वहीं इसको एक जमीन में लगे चक्के से जोड़ा गया है. वहीं इस चक्के को बैलों की सहायता से गोल-गोल घुमाकर पानी को खेतो में भेजा रहा है. वीडियो इतना खूबसूरत है कि नजरें हटाना नामुकिन हो गया है. वहीं वीडियो हमें पुराने जमाने के खुशहाल वातावरण में ले रहा है.
राजस्थान के लोगों की हर एक बात निराली. यह राज्य जहां अपनी विरासत, खूबसूरती और शानो-शौकत से जुड़ा ऐसा इतिहास रखता है, जो दूसरी जगह शायद ही देखने को मिले. यहां आने वाला हर शख्स यहां के महलों, किलों और हवेलियों के साथ-साथ खान-पान का दीवाना हो जाता है.
ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: राजस्थान के इस मंदिर में होता है अनोखा चमत्कार, मन्नत पूरी होने पर चढ़ाई जाती है शराब
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!