trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12665577
Home >>Rajasthan Entertainment

Viral Video: ऊंट के दांत खट्टे या नहीं भाया नींबू का स्वाद, वीडियो में देखें Camel का शॉकिंग रिएक्शन

Viral Video: वायरल वीडियो में आप ऊंट का कभी न भूल पाने वाला रिएक्शन देखकर चौंक जाएंगे. वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे नींबू खाने से ऊंट के दांत खट्टे हो गए.  

Advertisement
Viral Video: ऊंट के दांत खट्टे या नहीं भाया नींबू का स्वाद, वीडियो में देखें Camel का शॉकिंग रिएक्शन
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 01, 2025, 01:00 PM IST
Share

Viral Video: राजस्थान के लोगों की हर एक बात निराली. यह राज्य जहां अपनी विरासत, खूबसूरती और शानो-शौकत से जुड़ा ऐसा इतिहास रखता है, जो दूसरी जगह शायद ही देखने को मिले. यहां आने वाला हर शख्स यहां के महलों, किलों और हवेलियों के साथ-साथ खान-पान का दीवाना हो जाता है. वहीं राजस्थान यात्रा पर ऊंट का जिक्र न हो, ऐसे कैसे हो सकता है. अब इस वीडियो को देख लीजिए, जिसमें ऊंट ने चख लिया नींबू का स्वाद.

सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. एक्स पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में ऊंट का रिएक्शन देख हर कोई खूब हंस रहा है. लोग बार-बार ऊंट का रिएक्शन देखने को मजबूर हैं. आप भी देखिए ऊट मियां का ये फनी अंदाज.

वीडियो की शुरूआत होती है एक ऊंट से, जो अपने मालिक की तरफ बढ़ता है. मालिक के हाथ में खाना होता है, जिसमें दो कांटेदार फल और एक नींबू होता है. पहले ऊंट एक कांटेदार फल खाकर खुश होता है. वहीं चालाकी से उसका मालिक उसे दूसरी बाइट में नींबू खिला देता है.

वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे नींबू खाते ही ऊंट थिटकने लगता है. वह जोर-जोर से मुंह हिलाता है, और सफेद फैना मुंह से निकालता है. ऊंट का रिएक्शन देख साफ समझ आता है कि उसे नींबू का स्वाद जरा भी पसंद नहीं आया है. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Jaipur Horror Place: कभी लटकती दिखती है लाश...कभी लोग हो जाते हैं गायब, बेहद फेमस है जयपुर का ये भूतिया किला

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}