trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12463802
Home >>Rajasthan Entertainment

दोस्तों के चक्कर में राजस्थानी पति की आ गई शामत, बीवी की इंक्वायरी पर दिए खतरनाक जवाब

Viral Video: वीडियो में आप देखेंगे कि एक पत्नी ने अपनी पति को कुर्सी पर बांध रखा है. उसके मुंह पर भी कपड़ा बंधा है. पत्नी पति का फोन उसके हाथ से छीन लेती है और एक-एक करके पति के दोस्तों को कॉल करके उसके बारे में पूछना शुरू करती है. इसके बाद पति के दोस्तों के जो-जो जवाब आते हैं, वह लोगों को हंसा-हंसा कर परेशान कर रहे हैं.

Advertisement
viral video
viral video
Sandhya Yadav|Updated: Oct 08, 2024, 08:35 AM IST
Share

Viral Video: बीवी के सामने झूठ कौन नहीं बोलता है. ज्यादातर पति जब दोस्तों के साथ हैंगआउट करने जाते हैं या कहीं पार्टी करने जाते हैं तो बीवियों को नहीं बताते हैं. वरना वह उन्हें बार-बार परेशान करती हैं. वहीं, कहते हैं कि पति-पत्नी का रिश्ता जितना प्यार भरा होता है, उतनी ही उसमें नोंक-झोंक भी होती है. जिस पति-पत्नी में लड़ाई-झगड़ा न हो, उनका रिश्ता बहुत दिन न टिकता है या फिर एक धोखा देता है. हालांकि यह लड़ाई-झगड़ा भी प्यार भरा होना चाहिए वरना लेने के देन पड़ सकते हैं. 

आजकल के पति अपनी बीवी से जीतने के लिए कई तरह के पैंतरे अपनाते रहते हैं. सोशल मीडिया पर पति-पत्नी की नोंक-झोंक आजकल मिनटों में वायरल हो जाती है. कई बार तो मजाक में ही सही, पति वायरल होने के लिए पत्नी को कंट्रोल में करने के लिए तरह-तरह के फनी और कारगर टिप्स भी देते रहते हैं.

खैर उनकी बात छोड़िए, बात करिए पुरुषों के उन दोस्तों की, जो कि अपने दोस्त को उनकी वाइफ से बचने के लिए एक से बढ़कर एक मजेदार आइडिया निकालते हैं और बीवियो से झूठ बोलकर दोस्तों के साथ चिल करने जाते हैं. उससे भी ज्यादा मजेदार बात यह है कि ऐसे लोगों के दोस्त भी जमकर उनका साथ देते हैं. लड़कियों की सहेलियां ही नहीं, पुरुषों के दोस्त भी अपने सखा को उसकी बीवी की डांट से बचाने के लिए एक से बढ़कर एक मजेदार झूठ बोलते हैं.

इसकी बानगी आप आज के वायरल वीडियो में देख सकते हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि एक पत्नी ने अपनी पति को कुर्सी पर बांध रखा है. उसके मुंह पर भी कपड़ा बंधा है. पत्नी पति का फोन उसके हाथ से छीन लेती है और एक-एक करके पति के दोस्तों को कॉल करके उसके बारे में पूछना शुरू करती है. इसके बाद पति के दोस्तों के जो-जो जवाब आते हैं, वह लोगों को हंसा-हंसा कर परेशान कर रहे हैं.

बीवी कॉल पर पूछती है- मनीष, नितिन तुम्हारे साथ है. इस पर उधर से जवाब आता है- हां जी, भाभी जी, मेरे साथ था. एक दोस्त को कुत्ते ने काट लिया है, उसी को इंजेक्शन लगवाने गया है. दूसरे दोस्त इंद्र से पूछने पर वह कहता है कि नितिन मेरे साथ ही है. बस वॉशरूम गया है. 2 मिनट में आ रहा है. हद तो तब हो जाती है, सौरभ को जब कॉल लगाई जाती है. उधर से जवाब आता है कि हां जी मेरे साथ है नितिन. बात करवाऊं क्या? इसके बाद न जाने कौन नितिन बनकर बात भी करता है.

इसके बाद तो इस पति की हवाइयां उड़ जाती हैं और बीवी जमकर कुटाई करती है. वीडियो को radioactiveblossom नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

Read More
{}{}