Viral Video: जोधपुर की जयाप्रदा के नाम से मशहूर दीपिका राव बारोठ का एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह अपने चमचमाते खूबसूरत लहंगे में अपने राजस्थानी ठुमकों से लोगों का दिल जीतती नजर आ रही हैं. दीपिका का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
आज के वायरल वीडियो में आपको जोधपुर की जयाप्रदा के नाम से मशहूर दीपिका राव बारोठ का डांस दिखाते हैं, जिसमें उन्होंने पारंपरिक राजस्थानी लहंगा पहना हुआ है. नीले रंग के इस लहंगे में उन्होंने जो डांस किया है, क्या ही कहने. अपने डांस से उन्होंने लोगों के दिलों में आग लगा दी है. अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीतने वाली दीपिका जब राजस्थानी स्टाइल में डांस करती हैं, तो लोग उन्हें देखते ही रह जाते हैं.
बता दें कि दीपिका राव बारोठ एक राजस्थानी डांसर हैं. दीपिका कल्चरल ईवेंट्स में परफॉर्म करती हैं. दीपिका का स्टाइल और अदाएं देखकर लोग उन्हें 'जोधपुर की जयाप्रदा' कहते हैं. लोगों को उनका डांस बेहद पसंद आता है.
दीपिका का राजस्थानी अंदाज लोगों को खूब भाता है. राजस्थानी कल्चर देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में पसंद किया जाता है. राजस्थान का जिक्र होते ही लोगों के मन में रायलनैस जाग उठती है. शाही महल, शाही खाना और सुंदर-सुंदर जगहें आंखों के सामने आ जाती हैं. राजस्थान के शाही अंदाज की पूरी दुनिया दीवानी है. वहीं, जब बात यहां के पहनावे की आती है तो वह यहां की आन-बान-शान है, जिसे विदेशी महिलाएं भी खूब पसंद करती हैं.