trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12442840
Home >>Rajasthan Entertainment

पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर ने Sad Song पर बनाई रील तो दुखी हुए लोग, बोले- क्या हुआ

Viral Video: इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में सीमा हैदर बॉलीवुड के पॉपुलर सैड सॉन्ग 'काश आप हमारे होते' पर लिप सिंकिंग करती नजर आ रही हैं. उन्होंने जैसे ही इस सैड सॉन्ग पर रील बनाकर शेयर की, लोगों ने उसपर रिएक्शन देना शुरू कर दिया. लोग सीमा हैदर का दुखी चेहरा देख न सके और पूछने लगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि वह सैड गाने पर रील बना रही हैं.

Advertisement
viral video
viral video
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Sep 23, 2024, 01:29 PM IST
Share

Viral Video: सीमा हैदर का नाम लेते ही लोगों के मन में उनसे जुड़े तमाम तरह के डांस वीडियोज घूमना शुरू हो जाते हैं. सचिन मीणा की पाकिस्तानी बीवी सीमा हैदर सचिन से शादी करने के बाद पूरी तरह से सनातनी हो चुकी हैं. मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ियां और माथे पर बिंदी सजाए सीमा हैदर जब-जब अपने डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, तब-तब उनको पसंद रने वालों के दिल धड़क जाते हैं.

सनातन धर्म के लिए सीमा हैदर दीवानगी आप इस तरह समझ सकते हैं कि वह अपने ज्यादातर लाइव वीडियोज की शुरुआत 'राधे-राधे' कहकर करती हैं. वहीं, हाल ही में उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद उनके चाहने वाले दुखी से हो गए हैं. 

दरअसल, इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में सीमा हैदर बॉलीवुड के पॉपुलर सैड सॉन्ग 'काश आप हमारे होते' पर लिप सिंकिंग करती नजर आ रही हैं. उन्होंने जैसे ही इस सैड सॉन्ग पर रील बनाकर शेयर की, लोगों ने उसपर रिएक्शन देना शुरू कर दिया. लोग सीमा हैदर का दुखी चेहरा देख न सके और पूछने लगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि वह सैड गाने पर रील बना रही हैं.

राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले सचिन मीणा का दिल पाकिस्तान की निवासी सीमा हैदर पर ऑनलाइन गेम पबजी खेलते-खेलते दिल दे दिया था. सीमा हैदर पहले से शादीशुदा हैं और वह सचिन से उम्र में भी बड़ी हैं लेकिन प्यार के इन पंक्षियों पर इन सबका कोई असर नहीं हुआ. तमाम मुश्किलें और विरोध झेलते हुए सीमा हैदर ने भारत आकर सचिन से शादी कर ली और भारत में ही बस गई.

जब वह आई थी तो पूरे देश में काफी हो-हल्ला हुआ था. टीवी चैनलों से लेकर अखबारों में उनके इंटरव्यूज, छाए रहते थे लेकिन समय के साथ सब नॉर्मल हो गया. वहीं, भारत में बसने के बाद सीमा हैदर पूरी तरह से सनातनी हो गई और उन्होंने हिंदू धर्म भी अपना लिया.  

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}