trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12466889
Home >>Rajasthan Entertainment

पढ़ाने के मूड में नहीं थी जयपुर की सरकारी टीचर तो बच्चों से करवाया यह काम, Video वायरल

Viral Video: वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक करतारपुर सरकारी स्कूल में क्लास तल रही होती है. एक सीट पर एक टीचर बैठी होती है, वहीं, पास में दरी पर एक टीचर पेट के बल लेटी होती है. मूड तो आपका तब खराब हो जाएगा, जब आप दो बच्चों को लेटी टीचर के पैर दबाते देखेंगे. सरकारी स्कूल का यह हाल देखकर लोगों का यहां कि शिक्षा से भरोसा उठ सकता है. 

Advertisement
viral video
Sandhya Yadav|Updated: Oct 10, 2024, 10:39 AM IST
Share

Viral Video: स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और वहां के शिक्षक बच्चों के लिए भगवान तुल्य माने जाते हैं. स्कूलों में ही नौनिहालों के भविष्य की रूप-रेखा तैयार की जाती है. बच्चे अपनी जिंदगी में कहां तक आगे जाएंगे, इसका खाका भी स्कूलों में पढ़ाई के समय ही खींचा जाता है लेकिन राजस्थान के जयपुर का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहा वीडियो राजधानी जयपुर के करतारपुर सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है. यह वीडियो करतारपुर स्कूल की कक्षा चार का कहा जा रहा है. वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि टीचर कक्षा में आराम कर रही है और क्लास में बच्चे पढ़ाई के बजाय उनके पैर दबा रहे हैं. वीडियो कब का है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन इसे देखने के बाद गुस्सा जरूर आ जाएगा.

वैसे तो आए दिन राजस्थान से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियोज वायरल हो रहे हैं लेकिन आज का वीडियो देख कई मां-बाप के साथ-साथ अन्य का भी गुस्सा भड़क उठा है. होना भी चाहिए. जरा सोचिए कि जिन स्कूलों में आप अपने बच्चे का भविष्य संवारने के लिए भेज रहे हों, वहां पर उन्हें पढ़ाई मिलने के बजाय उनसे पैर दबवाए जाएं तो क्या होगा? इस बात को सोचकर लोगों को गुस्सा आ जाए लेकिन राजस्थान के जयपुर के सरकारी स्कूल के वायरल वीडियो में आप लाइव यह नजारा देख सकते हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक करतारपुर सरकारी स्कूल में क्लास तल रही होती है. एक सीट पर एक टीचर बैठी होती है, वहीं, पास में दरी पर एक टीचर पेट के बल लेटी होती है. मूड तो आपका तब खराब हो जाएगा, जब आप दो बच्चों को लेटी टीचर के पैर दबाते देखेंगे. सरकारी स्कूल का यह हाल देखकर लोगों का यहां कि शिक्षा से भरोसा उठ सकता है. वायरल वीडियो की स्कूल प्रशासन जांच करवा रहा है. वायरल वीडियो की ZEE मीडिया पुष्टि नहीं करता है. 

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"2466859","source":"Bureau","author":"","title":"क्लास में टीचर बच्चों से दबवा रही पैर, शिक्षिका की करतूत का Video Viral","timestamp":"2024-10-10 10:24:21","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Rajasthan, Jaipur Viral Video: राजस्थान की राजधानी जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, पिंक सिटी में करतारपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में बच्चों द्वारा एक शिक्षक के पैर दबाने का वीडियो वायरल हो रहा है, इस वायरल वीडियो में शिक्षिका कक्षा में लेटी हुई है और बच्चे उसके पैरों पर खड़े होकर पैर दबा रहे हैं, वीडियो इस स्कूल की चौथी क्लास का बता, देखें वीडियो

\n","playTime":"PT1M12S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_RAJASTHAN/1010_ZRJ_teacher_n.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/video/viral-video-in-jaipur-female-teacher-is-getting-her-feet-massaged-by-students/2466859","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2024/10/10/3308850-viral-video.jpg?itok=zxxoWVl9","section_url":""}
{}