Viral Video: राजस्थान के लोगों की हर एक बात निराली. यह राज्य जहां अपनी विरासत, खूबसूरती और शानो-शौकत से जुड़ा ऐसा इतिहास रखता है, जो दूसरी जगह शायद ही देखने को मिले. यहां आने वाला हर शख्स यहां के महलों, किलों और हवेलियों के साथ-साथ खान-पान का दीवाना हो जाता है. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए...राजस्थानी बींदणी की कुकिंक देख पूरा पुरुष समाज खुदको खतरे में महसूस कर रहा है...
वायरल वीडियोज की कड़ी में आज हम आपके लिए एक फनी वीडियो लेकर आए हैं. इस वीडियो को देख आपको हंसी भी आएगी, वहीं शॉक्ड भी हो जाएंगे. अब सोचिए को आपको तेज भूख लगी हो और आपको कोई खास डिश खिलाने का वादा करें, तो आप खुश हो जाएंगे. लेकिन जब आप डिश देखें और उसमें फूलों के पकोड़े आ जाए तो...
जी हां, इस वायरल वीडियो में एक राजस्थानी महिला नजर आ रही है. महिला ने ब्लैक लहंगा, लाल चुनरी पहनी हुई है. साथ गले में खूबसूरत सा गोल्डन कलर का हैवी नेक पीस पहने दिख रही है. राजस्थानी लिबास में सजी संवरी ये महिला देखने जितनी खूबसूरत लग रही है, इनकी कुकिंग स्किल उतनी ही डरावनी हैं.
बींदणी खाने के नाम पर फूलों के पकोड़े तलती दिख रही हैं. देखिए कैसे इस महिला ने पहले कुछ गुलाब और गेंदे के फूलों को बड़ी से लकड़ी की डंडी में फसाया हुआ है. फिर वह सभी को एक साथ बेसन के घोल में डुबोती है. बेसन लगाने के बाद उन्हें बड़ी से तेल से भरी कढ़ाई में फ्राई कर देती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग वीडियो देख बस एक ही रिएक्शन दे रहे हैं....'हे भगवान ये क्या जुलम है'.
ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: राजस्थान के इस मंदिर में होता है अनोखा चमत्कार, मन्नत पूरी होने पर चढ़ाई जाती है शराब
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!