trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12539753
Home >>Rajasthan Entertainment

Viral Video: राजस्थानी पति के सामने बीवी की होशियारी पड़ी भारी, बींद की हरकत देख हो जाएंगे दंग

Viral Video: सोशल मीडिया पर पत्नी और पतियों की मजेदार नोंकृ-झोंक के वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. लोगों को भी ऐसे वीडियोज देखने में खूब मजा आता है. अब इन राजस्थानी कपल का ये वीडियो ही देख लीजिए, जिसे देख हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो रहा है.

Advertisement
Viral Video: राजस्थानी पति के सामने बीवी की होशियारी पड़ी भारी, बींद की हरकत देख हो जाएंगे दंग
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 02, 2024, 09:07 AM IST
Share

Viral Video: सोशल मीडिया पर पत्नी और पतियों की मजेदार नोंकृ-झोंक के वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. लोगों को भी ऐसे वीडियोज देखने में खूब मजा आता है. अब इन राजस्थानी कपल का ये वीडियो ही देख लीजिए, जिसे देख हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो रहा है.

आज कल हर घर में कोई न कोई सोशल मीडिया लवर होता है, जो जमकर वीडियो बनाता है. अब इस कपल को ही देख लीजिए. दोनों जमकर कॉमेडी वीडियो बनाते हैं. लोगों को इस कपल के वीडियो खूब पसंद आते हैं. दोनों का लेटेस्ट वीडियो जमकर इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. 

इस राजस्थानी कपल का लेटेस्ट वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में पति की स्मार्टनेस देख हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है. वहीं जमकर हंस रहा है. दरअसल वीडियो में आप देखेंगे कैसे पति चालाकी से अपनी पत्नी से काम निकलवा लेता है. वहीं बीवी की होशियारी पति के सामने भारी पड़ जाती है.

वीडियो में आफ देखेंगे की पत्नी सज धज कर कमरे में एंटर करती है. वहीं पति भी उसी कमरे में बैठा काम कर रहा होता है. पति पत्नी से जैसे ही कहता है कि एक कप चाय बना दो, वैसे ही पत्नी होशियारी दिखाते हुए बेहोश होने का नाटक करती है और जमीन पर गिर जाती है. तभी पति अपनी बात पूरी करते हुए कहता है, जल्दी चाय बना दो वरना शॉपिंग के लिए लेट हो जाीएंगे. शॉपिंग का नाम सुनकर पत्नी तुरंत चाय बना लाती है. इसके बाद तो पति का रिएक्शन देख हर किसी की हंसी छूट जाती है.

ये भी पढ़ें: Kharmas 2024: जानें कब शुरू हो रहा है साल का दूसरा खरमास, शादी-ब्याह से लेकर हर शुभ काम हो जाएगा बंद

Read More
{}{}