trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12666389
Home >>Rajasthan Entertainment

Viral Video: महाकुंभ से लौटने पर राजस्थानी महिलाएं गाती हैं'हरजश', भव्य तरीके से होता है यात्रियों का स्वागत

Viral Video: राजस्थान अपने कल्चर के लिए जाना जाता है. यहां की परंपराएं, रहन सहन लोगों को खूब आकर्षित करती हैं. इसी कड़ी में राजस्थान में एक और अनोखी रीत है. महाकुंभ से लौटने पर राजस्थानी महिलाएं 'हरजश' गाते हुए वापस आए तीर्थ यात्रियों का स्वागत करती हैं.

Advertisement
Viral Video: महाकुंभ से लौटने पर राजस्थानी महिलाएं गाती हैं'हरजश', भव्य तरीके से होता है यात्रियों का स्वागत
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 02, 2025, 10:16 AM IST
Share

Viral Video: राजस्थान अपने कल्चर के लिए जाना जाता है. यहां की परंपराएं, रहन सहन लोगों को खूब आकर्षित करती हैं. इसी कड़ी में राजस्थान में एक और अनोखी रीत है. महाकुंभ से लौटने पर राजस्थानी महिलाएं 'हरजश' गाते हुए वापस आए तीर्थ यात्रियों का स्वागत करती हैं. महिलाओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्या होता हैं 'हरजश' चलिए आपको बताते हैं.

हाल में ही प्रयागराज में आयोजित हुए 45 दिन के महाकुंभ का समापन हुआ है. देश ही नहीं दुनियाभर से लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने आए थे. वहीं देश के हर राज्य से लोग यहां पहुंचे थे. राजस्थान से भी बड़ी मात्रा में लोगों ने पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई. वहीं जब वह अपने घर लौटे तो बड़े ही अनोखे अंदाज में उनका स्वागत हुआ.

सोशल मीडिया पर कुछ राजस्थानी महिलाओं का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह 'हरजश' गाती नजर आ रही हैं. राजस्थान के मेवाड़ में महाकुंभ से लौटे तीर्थ यात्रियों का  'हरजश' गा कर भव्य स्वागत किया जाता है. यह यहां की परंपरा है, जो सदियों से चली आ रही है. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

बता दें कि गांव से लोग तीर्थ यात्रा करने महाकुंभ जाते है, तो महिलायें उनके लौटने तक हर रोज रात्रि में भगवान के भजन गाती हैं, जिसे मारवाड़ी में हरजश बोलते है. सभी में गुड़ बांटा जाता हैं. तीर्थ यात्रा से लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया जाता है, जिसे मारवाड़ी में होंबेला बोलते है. कुल मिलाकर गांव का वातावरण भक्तिमय हो जाता है.

ये भी पढ़ें- Jaipur Horror Place: कभी लटकती दिखती है लाश...कभी लोग हो जाते हैं गायब, बेहद फेमस है जयपुर का ये भूतिया किला

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}