trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12569320
Home >>Hanumangargh

Hanumangargh New: व‍िदेशी ब्रीड के कुत्‍तों से भरा कमरा, पुल‍िस ने फॉर्म हाउस पर मारा छापा तो...

Hanumangargh New: हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र में बड़ा मामला सामने आया है. एक फार्म हाउस पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने विदेशी नस्ल के 19 कुत्ते को जब्त किया है. इन कुत्तों पर सट्टा लगाया जा रहा था.

Advertisement
dog
dog
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 22, 2024, 09:49 AM IST
Share

Hanumangargh New: पुलिस ने राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में 81 सट्टेबाजों को हिरासत में लिा है. ये सब विदेशी कुत्तों पर सट्टा लगा रहे थे. सट्टे के आरोप में 81 लोगों को गिरफ्तार किए जा चुके हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक  अरशद अली ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार देर रात चक बुधसिंह वाला रोही स्थित एक फार्म हाउस पर छापेमारी चली,  जहां विदेशी नस्ल के कुत्तों पर सट्टा लग रहा था. 

रशद अली ने यह भी बताया कि, 'इस छापेमारी में 81 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 15 वाहन जब्त किए गए हैं. पुलिस की छापेमारी जैसे ही हुई तो कई लोग दीवार फांदकर भाग निकले.  कुछ लोगों के पास से लाइसेंसी हथियार भी बरामद हुए हैं.' अली ने बताया कि सट्टा लगाते पकड़े गए ज्यादातर आरोपियों में से पंजाब-हरियाणा के लोग हैं, जो निजी वाहनों में कुत्तों को लेकर वहां पर पहुंचे थे. 

एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुछ कुत्ते हमें घायल अवस्था में मिले हैं. हमने उनका इलाज करवा रहे हैं. सभी 19 कुत्तों को फार्म हाउस में ही पुलिस की निगरानी में सुरक्षित रखा गया है. आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर दिया गया है. 

हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक  अरशद अली ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने सोशल मीडिया पर एक ग्रुप बनाया हुआ था, जिसमें करीब ढाई सौ से सदस्य जुड़े हुए हैं. ये सभी लोग ग्रुप के जरिए थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर अलग-अलग जगहों पर कुत्तों की फाइट रखते हैं और उन पर सट्टा लगवाते हैं. 

Read More
{}{}