Rajasthan News: हनुमानगढ़ की भादरा तहसील के जाट समाज संस्थान द्वारा वीर तेजाजी धाम खरनाल के बारे मे सोशल मीडिया पर अशोभनीय टिप्पणी का मामलें मे केशरदेव मारवाडी और विनोद स्वामी निवासी परलीका के खिलाफ भादरा थाने पर रोष प्रदर्शन किया और मुकदमा दर्ज करवाया गया. साथ ही दोनों आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.
बता दें कि दोनों आरोपियों का एक वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे वीर तेजाजी धाम खरनाल में लगने वाले प्रसिद्ध मेले क़ो 'गधों का मेला' कह कर हंसी के ठहाके लगा रहे है. साथ ही नेताओं पर भी बेहूदा और अनर्गल टिप्पणी कर रहे है.
वहीं, जाट समाज संस्थान भादरा सोशल मीडिया प्रभारी पीसी बेनीवाल ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र गिरफ्तारी नही हुईं, तो जाट समाज से राय मशवरा कर आंदोलन का दायरा बढ़ाया जाएगा. हलांकि, इस मामले में दोनों आरोपियों ने हाथ जोड़कर और कान पकड़ अपने कृत्य पर माफ़ी मांगी है, लेकिन नागौर सांसद व जाट नेता हनुमान बेनीवाल द्वारा पुलिस क़ो टैग कर किए गए ट्विट के बाद पुलिस भी एक्शन मे आ गई है और कार्रवाई करने मे जुटी है.
लाडनूं के हास्य कवि केशरदेव प्रजापत द्वारा खरनाल मेले के संबंध में जो अशोभनीय टिप्पणी की गई उसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते है,हास्य के नाम पर किसी भी धार्मिक स्थल के संबंध में तथा किसान वर्ग व 36 कौम के आराध्य देवता की जन्मस्थली के संदर्भ में की गई नकारात्मक टिप्पणी बर्दाश्त…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) March 18, 2025
पढ़ें हनुमानगढ़ की एक और अहम खबर
Hanumangarh News: दो सरकारी एजेंसियां एक बार फिर आमने सामने, जमकर हुईं तनातनी
हनुमानगढ़ में दो सरकारी एजेंसियां एक बार फिर आमने सामने हो गई है. दरअसल, हनुमानगढ़ जंक्शन के वार्ड 14 में नगर परिषद की और से निर्मित सडक़ की जगह को लेकर को नगर परिषद व रेलवे अधिकारी आमने-सामने हो गए. नगर परिषद की ओर से जिस जगह सडक़ का निर्माण किया गया है उसे रेलवे अधिकारियों ने अपने अधिकार क्षेत्र की जगह बताया. इसके चलते माहौल गर्मा गया. सूचना मिलने पर नगर परिषद के पूर्व सभापति सुमित रणवां मौके पर पहुंचे. उन्होंने रेलवे अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
सुमित रणवां के अनुसार, पूर्व में नगर परिषद की ओर से जब वार्ड 14 में सडक़ का निर्माण शुरू किया गया था, तो रेलवे अधिकारीयों ने यह कहते हुए निर्माण कार्य रूकवा दिया था कि यह जगह रेलवे की है. करीब दो-तीन माह तक विवाद चलता रहा. इसके बाद इन्हीं के एक उच्चाधिकारी ने इस मामले को सुलझाया और नगर परिषद को निशान लगाकर दे दिया कि यहां तक नगर परिषद की जगह है. नगर परिषद ने अपने अधिकार क्षेत्र की जगह पर सडक़ का निर्माण करवा दिया. अब जब वाशिंग लाइन का काम पूरा हो गया और रेलवे के अधिकारियों को यह लगा कि अब उन्हें नगर परिषद से कोई काम नहीं है तो रेलवे के वही आईडब्ल्यू दोबारा आकर यह कह रहे हैं कि नगर परिषद ने उनकी जगह पर सडक़ का निर्माण कर दिया. रणवां ने कहा कि वे रेलवे आईडब्ल्यू की डीआरएम से शिकायत करेंगे कि इन्होंने आमजन व नगर परिषद अधिकारियों को परेशान करने का जिम्मा ले रखा है.
रिपोर्टर- विश्वास कुमार
ये भी पढ़ें- पापा, मुझे सगाई नहीं करनी..! युवती ने एक दिन पहले तोड़ा रिश्ता, फिर कर दिया कांड
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!