Rajasthan News: हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र के लखासर गांव में शनिवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. गांव के बस स्टैंड स्थित एक मकान पर मेडिकेटेड नशे की सप्लाई से जुड़े पोस्टर चिपकाए गए, जिनमें दो युवकों की तस्वीरें और उनके मोबाइल नंबर दर्ज थे. पोस्टर पर लिखा गया संदेश “सावधानी से सप्लाई की जाएगी” और इसके साथ नशीले कैप्सूल की तस्वीरें भी थीं. इस घटना ने ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर पोस्टरों को हटवाया. गोलूवाला थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पोस्टर लगाने का मकसद शरारत था या इसके पीछे कोई और उद्देश्य छिपा हुआ है.
इस बीच, पोस्टर का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे मामला और अधिक गंभीर हो गया. पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह घटना किसी आपसी रंजिश का परिणाम हो सकती है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जिसने भी यह कृत्य किया है, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी और चिंता है. वे चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जाए. पुलिस की जांच जारी है, और यह देखना बाकी है कि इस सनसनीखेज मामले का सच क्या है. हालांकि, Zee राजस्थान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- स्कूलों के बंद करने पर कांग्रेस ने मचाया हल्ला, बीजेपी ने अब दिया करारा जवाब
Reported By- विश्वास कुमार