Rajasthan News: हनुमानगढ़ जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक जब्त किया है, जिसमें 980 कार्टून अंग्रेजी शराब भरी हुई थी. इस कार्रवाई का नेतृत्व आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशन में किया गया. बताया जा रहा है कि यह शराब पंजाब में बिक्री के लिए तैयार थी और इसे गुजरात ले जाने की योजना थी. जब्त शराब की कुल कीमत 50 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है.
कैसे पकड़ा गया शराब से भरा ट्रक?
आबकारी थाना नोहर की टीम ने रावतसर मेगा हाईवे पर जब गश्त कर रही थी, तब एक संदिग्ध ट्रक (UP78DN4225) को रोका गया. प्रारंभ में ट्रक चालक ने इसे सामान्य मालवाहक वाहन बताया, लेकिन जब टीम ने गहन तलाशी ली तो ट्रक में तीन अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 980 कार्टून बरामद हुए.
रात के अंधेरे में चल रही थी तस्करी
सूत्रों के अनुसार, शराब तस्कर रात के समय हाईवे के सुनसान इलाकों से ट्रकों के जरिए शराब की तस्करी करते हैं. पुलिस को संदेह था कि यह ट्रक भी गुप्त रूप से अवैध शराब ले जा रहा है. जैसे ही वाहन को रोका गया, चालक ने बचने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.
ACE बीकानेर ने की मॉनिटरिंग
बीकानेर जोन के अतिरिक्त आबकारी आयुक्त रियाजुद्दीन उस्मानी इस पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. फिलहाल, आबकारी विभाग ने ट्रक को आबकारी थाना नोहर में जब्त कर लिया है और मामले की आगे जांच जारी है. इस सफलता के बाद विभाग अब तस्करों के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें- Hanumangarh News: चोरी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, पुलिस पर पथराव
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!