Rajasthan News: एक तरफ हम चंद्रयान पर चंद्रयान लॉन्च कर रहे है, दूसरी तरफ आज के समय भी कुछ ऐसे भी लोग है जो जादू-टोने,अंधविश्वास के फेर मे रहते है. पढ़े लिखें भी अंधविश्वास और जादू टोने के फेर में ऐसा ही टोने टोटके का एक ताज़ा वाक्या हनुमानगढ़ जक्शन की पॉश कॉलोनी श्याम सिंह कॉलोनी मे सामने आया है और टोना करने वाली एक महिला की यें कारिस्तानी CCTV फुटेज मे भी कैद हो गई है.
फुटेज में देखा गया कि जब पूरा लोगबाग घरों मे सो गए तब एक महिला मध्य रात्रि को घर से बाहर निकलती है और चौराहे तक पहुंचती है, वहाँ एक लाल रंग का कपड़ा और कुछ समान रखती है, और कुछ देर रूककर तेज कदमो से वापिस लौट जाती है. ऐसा ही एक वाक्या कुछ समय पहले भी सामने आया था, जिसमे टोने-टोटके करने वालों ने कॉलोनी वासियों से माफ़ी मांग कर और टोने का समान वापिस उठाने के बाद उनका पीछा छूटा था. आये दिन हो रही ऐसी घटनाओं से किसी को फायदा या नुकसान हो या ना हो, लेकिन कॉलोनी वासी मानसिक दहशत मे जरूर है. कॉलोनी के लवली चावला कहते है की अब वे कॉलोनीवासी कानूनी कार्रवाई की सोच रहे है.
जिस तरह से पढ़े लिखें लोगों द्वारा अंधविश्वास के चलते आज के समय मे अपनी मुसीबतें अपनी बालाएं दूसरे पर डालने की सोच के साथ ऐसे जादू टोने किये जा रहे वास्तव मे चिंताजनक है. वहीं, इस मामले जी राजस्थान की टीम ने ZERO ग्राउंड पर जाँच पड़ताल की और इस सामाजिक और कानूनी अपराध के बारे मे अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से बात की तो प्रसिद्ध ज्योतिषचार्य जगसीर शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र सारस्वत से तो उनका कहना था कि ये एक समाजिक अपराध के साथ-साथ कानूनी अपराध भी है.
रिपोर्टर- विश्वास कुमार
ये भी पढ़ें- राजस्थान में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन! तेजी से गिर रहा पारा, जानें मौसम का हाल
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!