Rajasthan News: एक तरफ सरकार महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के दावे करती नजर आती है. वहीं, हनुमानगढ़ में महिलाओ के साथ सरकार की पुलिस द्वारा मारपीट और बदसलूकी का मामला सामने आया है. हनुमानगढ़ जंक्शन के सुरेशिया में चोरी के आरोपी को पकड़ने गई जंक्शन पुलिस का नागरिकों से विवाद हो गया और इसके बाद जमकर बवाल मचा.
महिलाओं से मारपीट के आरोप
नागरिकों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने महिलाओं और बच्चों से मारपीट की और गर्भवती महिला के पेट पर लात मारी. वहीं, जंक्शन थाना अधिकारी का कहना है कि नागरिकों ने पुलिस जीप पर पथराव किया और एक हैड कांस्टेबल और सिपाही से मारपीट की. विवाद के बाद नागरिकों ने महिला थाना पहुंचकर जमकर हंगामा किया और महिलाएं और बच्चियां थाना में फर्श पर लेट गई. नागरिकों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग रखी.
रिपोर्टर- विश्वास कुमार
ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: पड़ोसन के प्यार में 'पागल' अधेड़, 4-5 साल चला अफेयर, फिर...
पढ़ें राजस्थान की एक और अहम खबर
Dholpur News: मृत व्यक्ति का फर्जी आधार बनवाकर रजिस्ट्री का शव
धौलपुर रजिस्ट्रार ऑफिस में तहसीलदार ने मृतक का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर रजिस्ट्री करा रहे तीन लोगों को शक के आधार पर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया है. तहसीलदार ने खेत खरीदने वाले दो लोगों के साथ बेचने वाले आरोपी को पूछताछ करने के लिए कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया है.
तहसीलदार अलका श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि कुछ लोग रूंध गांव के रहने वाले मृतक सोहन लाल के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाकर मृतक के 9 बीघा खेत को बेचने की फिराक में हैं, जिस पर उन्होंने रजिस्ट्रार ऑफिस में होने वाली रजिस्ट्रियों से पहले उनकी जांच शुरू कर दी.
तहसीलदार ने बताया कि शनिवार को मृतक सोहनलाल के खेत को बेचने के लिए उसका फर्जी आधार कार्ड बनवाकर एक व्यक्ति रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचा, जिसके साथ खेत खरीदने के लिए दो और लोग साथ में थे, जिस पर तहसीलदार ने आधार कार्ड की जांच की तो मामला संदिग्ध नजर आया. मामले को देखते हुए तहसीलदार ने मौके पर पुलिस बुला ली, जहां उन्होंने तीनों लोगों को जांच के लिए पुलिस के सुपुर्द कर दिया. तहसीलदार ने बताया कि मामले को लेकर जांच की जा रही हैं, जिसमें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्टर- भानु शर्मा
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!