trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12648046
Home >>Hanumangargh

Rajasthan New Disease: राजस्थान में नए वायरस का बरपा कहर, 3 बच्चों की मौत, 20 का चल रहा इलाज

Rajasthan New Disease: स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर ने निर्देश जारी कर दिए हैं. राज्य में नया वायरस पैर पसार रहा है. जारी निर्देशों के मुताबिक घर-घर जाकर सर्वे करने, मरीजों का तुरंत सही उपचार देने, सैंपल कलेक्शन जैसे कई निर्देशों के साथ ही अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड, ICU और वेंटिलेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करना होगा.

Advertisement
Rajasthan New Disease: राजस्थान में नए वायरस का बरपा कहर,  3 बच्चों की मौत, 20 का चल रहा इलाज
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 16, 2025, 08:28 AM IST
Share

Rajasthan New Disease: राजस्थान के लोगों में कोविड के बाद एक नया डर पैदा हो गया है. हनुमानगढ़ (Hanumangarh) जिला मुख्यालय पर तीन बच्चों को खांसी बुखार के बाद फेफड़ों में संक्रमण हो गया था. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. मृतक बच्चों के सैंपल की जांच के बाद पता चला कि तीनों इन्फ्लूएंजा बी वायरल से पीड़ित थे. अब इसके बाद आसपास के क्षेत्र और परिजनों के 17 सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है, जिनमें से 8 में इन्फ्लूएंजा बी की पुष्टि हुई. वहीं 2 बच्चे गंभीर हालत में हैं, जिनका बीकानेर पीबीएम अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं जिला अस्पताल में भी बुखार से पीड़ित 20 बच्चों का इलाज किया जा रहा है. लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या से लोगों में डर पैदा हो गया है.

दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या के बीच लगातार क्षेत्रों में स्क्रीनिंग करवा कर सैंपल ले रही है. स्वास्थ्य विभाग के जानकारी मांगने पर शिक्षा विभाग ने जिला मुख्यालय के करीब 10 सरकारी विद्यालयों में बुखार, खांसी, जुकाम, गले में दर्द से पीड़ित लगभग 60 बच्चे को जांच के लिए चुना है. सभी बच्चों को घर पर रहकर आराम करने को कहा गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग जिला मुख्यालय के ज्यादा सघन क्षेत्रों में जहां मरीज मिले वहां घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है.

सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें. यह एक मौसमी बीमारी है, बशर्ते इसके मरीज लापरवाही न करें. मरीज को अगर बुखार, खांसी, जुकाम, गला दर्द, बदन दर्द, सांस में तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाकर परामर्श लें. मरीजों से अपील की है कि वे भीड़ में जाने से बचे और अगर जाना पड़े तो मास्क लगाकर जाएं.

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर से हनुमानगढ़ के लिए भी निर्देश जारी हुए है. जिसमें एक्टिव, पैसिव और लैब सर्विलांस के निर्देश जारी किए गए हैं. विभाग ने जारी निर्देशों में कहा कि घर-घर जाकर सर्वे किया जाए, मरीजों का तुरंत सही उपचार हो, सैंपल कलेक्शन, दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने, VTM किट, मास्क, PPE किट उपलब्ध हो. वहीं आइसोलेशन वार्ड, ICU और वेंटिलेटर की उपलब्धता सुनिश्चित हो. साथ ही मरीजों की संख्या, स्थिति के संबंध में दैनिक रिपोर्ट भी मुख्यालय को भेजना है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}