trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12699042
Home >>Hanumangargh

Rajasthan Politics: हनुमानगढ़ कांग्रेस में गहराया विवाद, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी के खिलाफ मंच से बगावत

Rajasthan Politics: हनुमानगढ़ कांग्रेस में लगातार आपसी फूट और विरोध के स्वर सामने आ रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस की बैठक में संगठन मजबूत करने और परिसीमन पर चर्चा होनी थी, लेकिन जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी के खिलाफ आरोप लगाते हुए कार्यकर्ता मंच से विरोध करने लगे. 

Advertisement
Hanumangarh News Zee Rajasthan
Hanumangarh News Zee Rajasthan
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 29, 2025, 05:28 PM IST
Share

Rajasthan News: हनुमानगढ़ कांग्रेस मे जिस तरह से आए दिन विरोध और आपसी फूट के स्वर उठ रहे है, उससे तो यहीं लग रहा है कि जिला कांग्रेस मे कुछ भी ठीक नहीं चल रहा. फूट बार-बार सार्वजनिक रूप से सामने आ रही. DCC अध्यक्ष क़ो हटाने की मुहीम चल रही हो. जैसे, हाल हीं में हुईं कांग्रेस की अहम बैठक मे संगठन क़ो मजबूत करने की बात हो रही थीं और सरकार द्वारा किए जा रहे परिसिमन के विरोध और चुनावी रणनीति बनाने क़ो लेकर चर्चा की जा रही थीं, लेकिन मजबूती कि जगह आपसी फूट सामने आ गई और सरकार के विरोध की जगह जिलाध्यक्ष का विरोध ही शुरू हो गया.

कार्यक्रम में पीसीसी प्रभारी महामंत्री, विधायक सहित जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे. अचानक से पूर्व विधायक चौधरी विनोद कुमार के गुट के माने जाने वाले एक कांग्रेस कार्यकर्त्ता स्टेज पर आते है और माइक पकड़ सीधे-सीधे जिलाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल देते है और जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहते है कि जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने पूर्व विधायक चौधरी विनोद कुमार कि राजनीति खत्म करने के चक्कर मे हनुमानगढ़ मे कांग्रेस क़ो खत्म करने मे जुटे है. इतना हीं नही कांग्रेस के पूर्व उपसभापति अनिल खींचड़ ने भी स्टेज से कांग्रेस के बड़े पदाधिकारियों पर पार्टी सबंधी स्थानीय समस्याओं पर बार-बार लिखित मे अवगत करवाने के बावजूद सुनवाई नही करने के गंभीर आरोप लगाए. 

इस बीच जमकर हंगामा हुआ और जिलाध्यक्ष के समर्थको ने कहा कि दादरी का कार्यकाल सबसे सफलतम कार्यकाल रहा है. आरोप बेबुनियाद है. हालांकि, मौजूदा नेता समझाइश करते दिखे, लेकिन हंगामा जारी रहा. बता दें कि कुछ दिन पहले भी पूर्व महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष और जिला परिषद सदस्य ने भी सार्वजनिक रूप से बड़े नेताओं की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष पर बड़े पदों पर बैठी महिलाओं को पार्टी कार्यक्रमों मे त्ववजो नहीं देने के गंभीर आरोप लगाए थे, जिस तरह से आने वाले चुनावों मे कांग्रेस द्वारा नगरपरिषद और पंचायतीराज चुनावों मे जीत के दम भरे जा रहे है, ऐसे में कैसे संभव होगा?

रिपोर्टर- विश्वास कुमार 

ये भी पढ़ें- वार्डो के परिसीमन को लेकर डोटासरा BJP पर हमलावर, बोले- हारे हुए नेताओं के दबाव में.. 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}