trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12650911
Home >>जयपुर

बीजेपी शासन में असुरक्षा के कारण, क्या बालिकाओं का घर से निकलना तक बंद हो जाएगा - अशोक गहलोत


Rajasthan : राजस्थान बजट से ठीक पहले पूर्व सीएम अशोक गहलोत का महिला सुरक्षा पर बयान चर्चा का विषय है. गहलोत ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि भाजपा के शासन में असुरक्षा के कारण,  क्या बालिकाओं का घर से निकलना तक बन्द हो जाएगा ? गहलोत ने पोस्ट में मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला दिया है, लेकिन कोई रिपोर्ट सांझा नहीं की है.

Advertisement
Ashok Gehlot asked Bhajanlal government on women safety will girls in Rajasthan be locked in house
Ashok Gehlot asked Bhajanlal government on women safety will girls in Rajasthan be locked in house
Pragati Awasthi|Updated: Feb 18, 2025, 12:57 PM IST
Share

Rajasthan : राजस्थान बजट से ठीक पहले पूर्व सीएम अशोक गहलोत का महिला सुरक्षा पर बयान चर्चा का विषय है. गहलोत ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि भाजपा के शासन में असुरक्षा के कारण,  क्या बालिकाओं का घर से निकलना तक बन्द हो जाएगा ? गहलोत ने पोस्ट में मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला दिया है, लेकिन कोई रिपोर्ट सांझा नहीं की है.

 

ये भी पढ़ें : बीजेपी के जयपुर शहर अध्यक्ष बने अमित गोयल, मदन दिलावर ने बना दी आम राय

इस बार वसुंधरा राजे क्या बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बैठी दिख सकती है ?

​मेरे मन में भी ज्यादा चाहत बढ़ गई है और मेरी शांति भंग हो गयी है -किरोड़ी लाल मीणा

Maharaja Surajmal Jat : राजस्थान के वो महाराजा जो बुद्धि में चाणक्य तो ताकत में ग्रेट खली से भी थे आगे

वित्त मंत्री दीया कुमारी का राजस्थान बजट क्या हर वर्ग को कर पाएगा खुश ? सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच बड़ी चुनौती

 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के शासन में राजस्थान नाबालिगों के साथ बलात्कार के मामलों में देश में नंबर 1 हो गया है.  टोंक में नाबालिग दलित बालिका के साथ ब्लैकमेल कर गैंगरेप एवं अजमेर में कई स्कूली छात्राओं के साथ ब्लैकमेलिंग और रेप के मामले दिखाते हैं कि अपराधियों में कानून का भय समाप्त हो गया है.

गहलोत बोले कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को, महिला सुरक्षा के संबंध में गृह विभाग एवं पुलिस विभाग की बैठक कर समीक्षा करनी चाहिए. कि राजस्थान में प्रतिदिन स्थिति गंभीर क्यों होती जा रही है ? 

आपको बता दें कि अजमेर के जिस ब्लैकमेलिंग मामले का गहलोत ने जिक्र किया है. उसमें नया अपडेट सामने आया है. इन नाबालिक बच्चियों को आरोपी चाइनीस मोबाइल फोन देते हैं . जो माचिस की डिब्बी के आकार के थे. इस फोन में सिर्फ इनकमिंग कॉल की सुविधा थी. ये छोटा सा मोबाइल फोन बच्चियों को आकर्षित करता है. और इसी के लालच में समुदाय विशेष के युवकों ने पीड़ित बच्चियों पर धर्मांतरण के लिए दबाव भी डालने का काम किया था.

Read More
{}{}