trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12034729
Home >>जयपुर

VIRAL: जयपुर के फेमस नॉन वेज रेस्टोरेंट MM खान को देख भड़क उठे बालमुकुंद! थानाधिकारी को दी बॉर्डर पर भेजने की चेतावनी

राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने के बाद से हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य लगातार एक्शन मोड में हैं. बालमुकुंद एक बार फिर से नॉनवेज रेस्टोरेंट के अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए.

Advertisement
VIRAL: जयपुर के फेमस नॉन वेज रेस्टोरेंट MM खान को देख भड़क उठे बालमुकुंद! थानाधिकारी को दी बॉर्डर पर भेजने की चेतावनी
Ashish Chauhan|Updated: Dec 29, 2023, 05:42 PM IST
Share

Balmukund Acharya Viral Video: राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने के बाद से हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य लगातार एक्शन मोड में हैं. बालमुकुंद एक बार फिर से नॉनवेज रेस्टोरेंट के अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए. उन्होंने आग बबूला होते हुए कहा- 100 बार बोलने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है.अगर यह आपका काम नहीं है तो साफ बात है, बॉर्डर पर काफी जगह है!

बालमुकुंद आचार्य फिर से हुए आग बबूला

हवामहल की हवा बदलने के लिए बालमुकुंद आचार्य एक बार फिर से आग बबूला हो गए.गदाधारी एमएलए को 24 घंटे में भी नहीं हुए थे कि आमेर रोड पर एमएम खान रेस्टोरेंट पर अवैध मांस की दुकानों पर धावा बोल दिया था.लेकिन अब एक बार फिर से आचार्य जी के तीखे तेवर दिखाई दिए.ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.विधायक बालमुकुंद अपने समर्थकों के साथ फिर रामगढ़ मोड़ स्थित एमएम खान नॉनवेज रेस्टोरेंट पर पहुंचे.

 

नॉनवेज रेस्टोरेंट के बाहर फुटपाथ पर कब्जा देखकर बालमुकुंद ने आमेर एसीपी आदित्य पूनिया और ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी राजेंद्र गोदारा को मौके पर ही बुला लिया. अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए. पुलिसवाले ने उनसे कहा- अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नगर निगम प्रशासन करेगा.इस पर बालमुकुंद नाराज हो गए. सड़क पर लगाए गए लकड़ी के फंटों और पार्किंग को लेकर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद भी जब पुलिस प्रशासन से जवाब नहीं मिला तो उन्होंने ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी राजेंद्र गोदारा को बॉर्डर पर भेजने की चेतावनी दे डाली.

बालमुकुंद आचार्य ने गुस्से में पुलिस अफसरों ने कहने लगे क्या यह नाला इन लोगों का है? इन लोगों के अतिक्रमण से पड़ोसी परेशान हो रहे हैं. सड़क पर खुलेआम नॉनवेज सजा रखा है.इन लोगों से कानून और नियम तो पूछिए.आप लोगों को देखकर अभी नॉनवेज हटा लिया.बाहर टेबल तक लगा रखी थी.पूरी सड़क पर गाड़ियां पार्क कर देते हैं. फिर ट्रैफिक कहां से गुजरेगा. यह रोज का काम हो गया है. उसके बावजूद यह मेरे साथ ही गाली-गलौज कर रहा है.उल्टी-सीधी बातें कर रहा है. इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा.

शराब की दुकानों पर भी धावा

गदा लेकर चलने वाले हवा महल विधायक बालमुकंद आचार्य ने मांस की दुकानों के साथ साथ शराब की दुकानों पर भी धावा बोला.उन्होंने 8 बजे शराब की दुकानें बंद करने वाले नियम का हवाला कई जगह शराब की दुकानों पर पहुंचे,इस दौरान शराब की दुकानदार को भी बालमुकुंद आचार्य ने चेतावनी दी.अब ऐसे में देखना होगा कि बाबा के बवाल का हवामहल में कब तक और कितना असर दिखाई देगा.

यह भी पढे़ं- 

हर रोज केवल 100 बार कूदें रस्सी, शरीर को मिलेंगे ये दमदार फायदे

इन आसान नुस्खों से कम कर सकते हैं आंखों के डार्क सर्कल्स, जल्द मिलेगा आराम

Read More
{}{}