trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12486952
Home >>जयपुर

Rajasthan Crime: 3 दिन में दूसरी बार कोर्ट में फेल हुई पुलिस, गैंगस्टर लादेन बरी

Behror News: बहरोड़ पुलिस पर फायरिंग के मामले में कोर्ट ने गैंगस्टर विक्रम उर्फ लादेन को दोषमुक्त करते हुए बरी कर दिया है. ये 3 दिन में दूसरा मामला है, जिसमें पुलिस आरोपियों को सजा दिलाने में चुक गई.   

Advertisement
Kotputli News Zee Rajasthan
Kotputli News Zee Rajasthan
Amit Yadav |Updated: Oct 24, 2024, 07:39 PM IST
Share

Rajasthan News: कुख्यात गैंगस्टरों को सजा दिलाने में पुलिस 3 दिन में दूसरी बार कोर्ट में फेल हो गई. बहरोड़ पुलिस पर फायरिंग के प्रकरण में गैंगस्टर विक्रम उर्फ लादेन को कोर्ट में पुलिसकर्मियों की विरोधाभासी गवाही के चलते दोषमुक्त कर दिया गया. घटना 7 साल पुरानी थी, जिसमें फरियादी और गवाह पुलिसकर्मी ही थे. लादेन पर पुलिस पर फायरिंग कर भागने का आरोप था, जिसमें सब इंस्पेक्टर ने दबिश शाम की बताई, जबकि कार्रवाई में शामिल कांस्टेबल ने घटना का सुबह की बताई.पुलिस फायरिंग का कारतूस और स्वतंत्र गवाह भी पेश नहीं कर सकी. 

गैंगस्टर लादेन कोर्ट से बरी
गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू भी नीमराना पुलिस पर फायरिंग के प्रकरण में कोर्ट से दोषमुक्त हो गया. पुलिस खुद पर हमले में आरोपी की गवाह पुलिसकर्मियों से शिनाख्त नहीं करा सकी थी. फायरिंग का सबूत कारतूस और स्वतंत्र गवाह कोर्ट में पेश नहीं किया गया, जिससे न्यायाधीश ने विक्रम उर्फ लादेन को संदेह के आधार पर दोषमुक्त किया. उसे जयपुर सेंट्रल जेल से कोर्ट में पेश किया था.

लॉरेंस की गैंग ऑपरेट करता है चीकू, लादेन पर है 32 केस
पुलिस की लापरवाही से छूटे दोनों आरोपी कुख्यात बदमाश हैं. इनमें विक्रम उर्फ लादेन पर रंगदारी, हत्या, फायरिंग, हत्या का प्रयास, लूट के 32 केस दर्ज हैं. तीन मुकदमों में बरी हो चुका है. वह जयपुर सेंट्रल जेल में बंद है, जबकि सुरेंद्र उर्फ चीकू कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ऑपरेट करता है. ईडी ने इसी साल उसकी 17.84 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की है. चीकू तिहाड़ जेल में बंद है. हार्डकोर अपराधियों के खिलाफ कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस 3 दिन के भीतर दूसरी बार कोर्ट में फेल हो चुकी है. दोनों मामले पुलिस पर फायरिंग के थे. 

ये भी पढ़ें- Weather Update:राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, तापमान में गिरावट आने से बढ़ी ठिठुरन 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}